पाकिस्तानी राइटर-डायरेक्टर खलील-उर-रहमान विवादों में बने हुए हैं. उन्होंने लाइव शो में पेनालिस्ट Marvi Sirmed के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया. इसी के बाद से उनकी आलोचना की जा रही है. एक्ट्रेस माहिरा खान ने भी उनको जमकर लताड़ लगाई है.
माहिरा ने ट्वीट कर लिखा- जो मैंने अभी देखा और सुना उससे मैं सदमें में हूं. ये पूरी तरह से बीमार है. ये वही आदमी है जिसने टीवी पर एक महिला को गाली दी थी और उसे एक के बाद एक प्रोजेक्ट मिल रहे हैं. किस कारण से? अगर हम इस तरह की सोच को खत्म नहीं कर पा रहे हैं तो हम भी उतने ही दोषी हैं. #khalilurrehmanqamar.
This happened in A live show, @marvisirmed VS Khalil Ur rehman Qamar. 😢 #AuratMarch2020 pic.twitter.com/DtdizsDlxC
— Rai Saqib KharaL (@iRaiSaqib) March 3, 2020
दूसरे ट्वीट में माहिरा ने लिखा- मैं व्यक्तिगत रूप से ये मानती हूं कि जो लोग आपके अधिकारों के लिए खड़े होने के विचार के साथ खड़े हैं, उन्हें साफतौर पर लिखना और बोलना चाहिए. बहुत कुछ खो जाता है जब हम जहालत को जहालत से और गाली को गाली से मिलाने की कोशिश करते हैं. इसमें एक अंतर होना चाहिए.
I am shocked at what I have just heard and seen!! Sick to the core. This same man who abused a woman on tv is revered and given project after project because of what? We are as much to blame if not more for perpetuating this thinking! #khalilurrehmanqamar
— Mahira Khan (@TheMahiraKhan) March 4, 2020
I personally think it’s imperative that those that stand with the idea of standing up for your rights should write and speak with clarity. A lot gets lost when we try to match jahaaalat with jahaalat, abuse with abuse. There MUST be a difference.
— Mahira Khan (@TheMahiraKhan) March 4, 2020
खलील ने क्या कहा?
वीडियो में खलील मेरा जिस्म मेरी मर्जी जैसे नारे पर अदालत के फैसले को लेकर कुछ बोल रहे थे. तभी Marvi कुछ कहने लगती हैं. तो खलील गुस्से में आ जाते हैं और कहते हैं कि बीच में मत बोलिए. यहीं से दोनों में बहस शुरू हो जाती है. खलील Marvi के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं. और उनसे बहुत गुस्से में बात करते हैं. सोशल मीडिया पर उनके इस बयान को लेकर काफी आलोचना की जा रही है.
BHOJPURI HOLI SONG: निरहुआ के ‘रंग डलबा त देहब हजार गारी’ गाने ने सोशल मीडिया पर लगाई ‘आग’, देखें वीडियो
Bhojpuri Song: गुड्डू रंगीला के होली सॉन्ग का कोरोना कनेक्शन, वीडियो में थिरकेंगी मोनालिसा