Home Breaking News पानी ने मंदिर धरासायी कर दिया, लेकिन हनुमान जी को नहीं हिला...

पानी ने मंदिर धरासायी कर दिया, लेकिन हनुमान जी को नहीं हिला पाई

दमोह। सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना। जी हां, जब ​प्राणी को डर लगता है तो वह हनुमान जी की शरण में जाता है, ऐसे भगवान को कोई क्या बिगाड़ सकता है। एक ऐसा ही दृश्य दमोह में सामने आया है, जहां पर भारी बारिश ने एक मंदिर को धराशायी कर दिया, लेकिन वहां स्थापति हनुमान जी की प्रतिमा का पानी कुछ नहीं बिगाड़ पाया। आपको बता दें कि दमोह जिले में आफत की बारिश का कहर जारी है। ऐसे हालातों में सभी ब्लॉकों में नदी नाले उफान पर है।इन्हीं मुश्किल हालातों में भगवान का चमत्कार देखनों को मिला ताजा तस्वीरें जबेरा ब्लॉक के रोहणी गांव की है।

https://www.no2politics.com/wp-content/uploads/2023/08/hanuman-ji.mp4

जहां प्राकृतिक आपदा का कहर तो बरसा लेकिन गुरैया नदी के तट पर विराजमान बजरंगबली की मूर्ति को आपदा हिला नहीं पाई। यहां लगातार हो रही बारिश के चलते गुरैया नदी का जलस्तर बढ़ता गया और बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए। भारी बारिश के चलते गुरैया नदी के पानी ने रोहनी गांव की ओर रुख अख्तियार कर लिया जिस कारण सारा गांव जलमग्न हो गया। इस बीच बाढ़ के कहर ने नदी के तट पर बने हनुमानजी महाराज के मंदिर को भी निगल लिया, मन्दिर तो क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन बाढ़ का पानी बजरंगी की प्रतिमा को नहीं हिला सका। अब नदी के पानी के बीच मंदिर का मलबा दिख रहा है और जिस जगह प्रतिमा स्थापित थी वहीं नजर आ रही है। लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं। लोग पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि मंदिर फिर आए तैयार हो सके।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version