
Patanjali Coronavirus Kit: पतंजलि ने COVID-19 की आयुर्वेदिक दवा तैयार की (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली :
दुनियाभर के देश कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी से जुझ रहे हैं. भारत की इससे अछूता नहीं है. देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4.40 लाख के पार पहुंच गया. दुनिया के सभी बड़े देश कोरोना की दवा बनाने की कोशिश में जुटे हैं. भारत में कोरोना की दवा बनाने को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं. इस बीच, पतंजलि (Patanjali) और निम्स यूनिवर्सिटी ने मिलकर कोरोना की आयुर्वेदिक औषधि तैयार करने का दावा किया है. इसे लेकर पतंजलि से बाबा रामदेव (Baba Ramdev), आचार्य बालकृष्ण और निम्स यूनिवर्सिटी के चैयरमेन डॉ बलवीर सिंह तोमर आज संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
यह भी पढ़ें
भारत में कोरोनावायरस (COVID-19) के कहर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां लगभग हर रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों के भीतर कोविड-19 के 14,933 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ संक्रमितों की तादाद 4,40,000 के पार पहुंच गई है. देश में अब तक कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 4,40,215 हो गई है. अब तक 2,48,190 लोग इस वायरस से उबर चुके हैं. वहीं, देश में अब तक 14,011 लोगों की मौत हो गई है. अगर बस पिछले 24 घंटों की बात करें तो देश में 14,933 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इन 24 घंटों में 312 लोगों की मौत हुई है. फिलहाल देश में कोरोना का रिकवरी रेट 56.37% चल रहा है.
वीडियो: कोरोना के इलाज में एक और उम्मीद
Source link