मुरैना आइडिया— कुंवारी नदी फिर हुई उफान पर, जान जोखिम में डालकर ग्रामीण कर रहे हैं रपटा पार, लगातार 3 दिन से रपटे के ऊपर चल रहा है पानी, एक दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीण कर रहे हैं रपटा पार, ग्राम पंचायत व राजस्व का कोई भी अधिकारी नहीं है रपटे के दोनों ओर, जिले के पहाड़गढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सेंथरी का है मामला,
सेंथरी-खिटोरा मार्ग पर क्वारी नदी के ऊपर बना रपटा डूबा, कुंवारी नदी का पानी तेज बहाव से रपटे के 3 फीट ऊपर तक चल रहा है , आवागमन न रूकने पर हादसे की बन रही है संभावना।
बाईट — ग्रामीण, निवासी तालपुरा, ग्राम पंचायत सेंथरी