Home The World PM designate Mustapha Adib pulls out of government formation in Lebanon |...

PM designate Mustapha Adib pulls out of government formation in Lebanon | लेबनान के मनोनीत प्रधानमंत्री अदीब ने इस्तीफा दिया, पश्चिमी देशों पर लगा था ये आरोप

बेरूत: लेबनान (Lebanon) में सरकार गठन पर बने राजनीतिक गतिरोध के बीच मनोनीत प्रधानमंत्री मुस्तफा अदीब (Mustapha Adib) ने शनिवार को इस्तीफा दे दिया. इससे फ्रांस के राष्ट्रपति एमेनुअल मैक्रों के संकटग्रस्त देश में बने बेहद कठिन गतिरोध को समाप्त करने के प्रयासों को झटका लगा है.

विदेशी मदद मिलने में होगी परेशानी
अदीब को एक महीने पहले ही प्रधानमंत्री मनोनीत किया गया था. लेकिन उनके पद छोड़ने से देश को विदेशी आर्थिक मदद मिलने की संभावना और धूमिल हो गई. गौरतलब है कि जर्मनी में लेबनान के राजदूत मुस्तफा अदीब (Mustapha Adib) को संकटग्रस्त लेबनान का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था. 

सच साबित हुई ईरान की ये आशंका ?
अदीब ने संवाददाताओं से कहा कि वह पद छोड़ रहे हैं क्योंकि यह साफ हो गया है कि वह जैसा मंत्रिमंडल चाहते हैं वह संभव नहीं हो पाएगा. गौरतलब है कि बेरूत धमाके के बाद से ही पश्चिमी देशों पर लेबनान को अपनी मर्जी से चलाने की कोशिश करने के आरोप लगे थे. 

ये भी सुनें – #ModiAtUN : आखिर भारत को कब तक निर्णय प्रक्रिया से अलग रखा जाएगा!

ईरान (Iran )के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ (Mohammad Javad Zarif) ने पिछले महीने पश्चिमी देशों पर गंभीर आरोप लगाया था. बेरूत दौरे पर पहुंचे जरीफ ने कहा था कि पश्चिमी ताकतें लेबनान की नीतियों में दखल देने का मौका तलाश रहीं हैं. उनके मुताबिक धमाके के बाद बनी स्थिति का फायदा उठाने का साजिश रची जा रही थी. 

जरीफ का यह बयान उस वक्त आया था जब अमेरिका के एक उपमंत्री और फ्रांस के रक्षा मंत्री भी बेरूत पहुंचे थे. फ्रांस के राष्टपति इमैनुअल मैक्रो (Emmanuel Macron) भी धमाके के 2 दिन बाद बेरूत पहुंच गए थे, उन्होने लेबनान में नई राजनीतिक व्यवस्था बनाने का संदेश दिया था. 

गौरतलब है कि लेबनान बहुत बुरे आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है तथा बेरूत बंदगाह पर चार अगस्त को हुए धमाके से हालात और बदतर हो गए हैं. देश को आर्थिक मदद की बहुत आवश्यकता है लेकिन फ्रांस तथा अन्य अंतरराष्ट्रीय शक्तियों ने गंभीर सुधारों के अभाव में मदद देने से इनकार कर दिया है.

LIVE TV




Source link

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version