Tuesday, March 25, 2025
HomeBreaking Newsपीएम आज रख रहे कैंसर अस्पताल के आधारशिला

पीएम आज रख रहे कैंसर अस्पताल के आधारशिला

, पीएम आज रख रहे कैंसर अस्पताल के आधारशिला बुंदेलखंड की दशा सुधारने में मील का पत्थर साबित होगा अस्पताल नोट: इस समाचार के साथ फोटो क्रमांक 11 एवं 12 लगाएं।छतरपुर। वर्षों से जिसकी कामना की जा रही थी वह अब समय आ गया है। बुन्देलखण्ड की दशा बदलने के लिए एक संत ने जो संकल्प लिया उसको धरातल पर उतारने की वह घड़ी आ गई। देश के प्रधानमंत्री एवं विश्वमित्र की भूमिका निभाने वाले नरेन्द्र मोदी बागेश्वर धाम में महाराजश्री के कैंसर अस्पताल के संकल्प की आधारशिला रखने आज आ रहे हैं। दोपहर साढ़े 12 बजे बागेश्वर धाम में बनने वाले 100 बिस्तरों के कैंसर अस्पताल का शिलापूजन करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आ रहे हैं। इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने लाखों लोग पहले से ही बागेश्वर धाम में पहुंच गए हैं। सिद्धक्षेत्र बागेश्वर धाम पूरी दुनिया में आस्था और अनुकरण का केन्द्र बन गया है। यहां से दुनिया भर में जनकल्याण का संदेश जा रहा है। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने संकल्प लिया कि मंदिर परिसर में अस्पताल बनना बेहद आवश्यक है क्योंकि दवा के साथ दुआ भी जरूरी है। बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल बनाने का महाराजश्री ने संकल्प लिया और इस संकल्प को मूर्तरूप देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिलापूजन के लिए आज बागेश्वर धाम आ रहे हैं। शिलापूजन के साथ ही कैंसर अस्पताल के निर्माण का रास्ता साफ हो जाएगा। बुन्देलखण्ड में हजारों लोग इस गंभीर और घातक बीमारी से पीडि़त हैं लेकिन यदि जल्द से जल्द बागेश्वर धाम में यह अस्पताल बन गया तो बुन्देलखण्ड के 17 जिलों के लिए रामबाण का काम करेगा। ग

रीब और बेसहारा लोगों का इस अस्पताल में नि:शुल्क इलाज होगा। बागेश्वर धाम में हुई धनुषयज्ञ की लीलानोट: इस समाचार के साथ फोटो क्रमांक 13 लगाएं।बीती रात बागेश्वर धाम के सांस्कृतिक मंच से धनुष यज्ञ की लीला का मंचन किया गया। लाल कड़क्का रामलीला समिति छतरपुर की ओर से रामलीला का मंचन किया गया। खचाखच भरे मैदान को भावविभोर करने वाले प्रसंगों की प्रस्तुति हुई। लाल कड़क्का रामलीला समिति के सदस्यों ने अपनी प्रस्तुति से सबको अपनी ओर आकर्षित किया। पूरी लीला का सार लक्ष्मण एवं परशुराम संवाद में दिखाई दिया। एक-दूसरे पर साहित्य की बौछार करने वाले लक्ष्मण-परशुराम के संवाद लोगों को आनंदित कर रहे थे। देश भर से लाखों लोग आए बागेश्वर धामनोट: इस समाचार के साथ फोटो क्रमांक 14 लगाएं।बुन्देलखण्ड का महाकुंभ 19 फरवरी से शुरू हो गया था। हर रोज लाखों लोग इस महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए आ रहे हैं। लाखों लोग प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे। बागेश्वर धाम में सिर्फ धर्मप्रेमियों की कतारें दिखाई दे रही हैं जहां देखो उस ओर सिर्फ लोग ही लोग दिखते हैं। सबकी आंखों में एक ही आकांक्षा है कि यहा महाकुंभ जिन उम्मीदों और अपेक्षाओं को लेकर शुरू हुआ है वह पूरा हो। राजनगर विधायक ने ली बैठक, तैयारियों के लिए दिए निर्देशनोट: इस समाचार के साथ फोटो क्रमांक 15 लगाएं।राजनगर विधायक अरविंद पटैरिया क्षेत्रीय विधायक होने के नाते बागेश्वर धाम के सक्रिय सदस्य हैं इसलिए वे हर कार्यक्रम में उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने को ध्यान में रखते हुए उन्होंने नगर परिषद राजनगर में एक बैठक आयोजित की। बैठक में महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। उन्होंने व्यवस्थाओं, जनसहभागिता एवं प्रशासनिक तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की साथ ही आयोजन को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।खेल एवं युवा कल्याण, सहकारिता मंत्री मप्र, राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने लिया आशीर्वादनोट: इस समाचार के साथ फोटो क्रमांक 16 लगाएं।बागेश्वर धाम में हर रोज देश भर से राजनेता भी आ रहे हैं। शुक्रवार की रात प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण, सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग बागेश्वर धाम आए। उन्होंने बालाजी के दर्शन करने के पश्चात महाराजश्री का आशीर्वाद लिया। शनिवार को राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने बालाजी के दर्शन किए। उन्होंने महाराजश्री को वस्त्र और टोपी भेंट कर सम्मान किया। महाराजश्री ने भी शिक्षा मंत्री का मान बढ़ाया।यातायात पुलिस ने जारी किया बागेश्वर धाम का रूटचार्टनोट: इस समाचार के साथ फोटो क्रमांक 01 लगाएं।छतरपुर। बागेश्वर धाम में चल रहे विशाल धार्मिक अनुष्ठान और प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस बल अलर्ट मोड पर है। विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 3 हजार पुलिसकर्मी जहां आयोजन की सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर 3 सैकड़ा से अधिक यातायात पुलिसकर्मी धाम पर आने वाले वाहनों को कंट्रोल कर रहे हैं। बागेश्वर धाम पर बनने जा रहे कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगमन होगा, जिसके लिए पार्किंग स्थल एवं परिवर्तित मार्ग निर्धारित किए गए हैं। यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत ने बताया कि आज बागेश्वर धाम आने वाली समस्त बसें पहाड़ी मैदान में बनी पार्किंग क्रमांक 4 में पार्क कराई जाएंगी। वैकल्पिक बस पार्किंग गढ़ा तिगैला के पास फोरलेन के किनारे बनी पार्किंग क्रमांक 7 और ग्राम गंज के पास पार्किंग क्रमांक 8 में रहेगी। चार पहिया वाहन काव्या गेस्ट हाउस के पास मेन पार्किंग क्रमांक 2 में पार्क कराई जाएगी, वैकल्पिक पार्किंग गंज कदोहा रोड पार्किंग क्रमांक 5, हंस होटल के पास पार्किंग क्रमांक 6 में रहेगी। ऑटो और बाईक बाईपास तिराहा पार्किंग क्रमांक 3 में पार्क कराई जाएगी। राजनगर रेलवे क्रॉसिंग से कोड़ा ग्राम आने वाले वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। बागेश्वर से वापस लौटने वाले 4 पहिया वाहन, ऑटो रिक्शा, बाइक आदि पहाड़ी मैदान डायवर्सन पॉइंट से ग्राम कदौंहा से होते हुए गंज की ओर जायेंगे और वहां से फ्लाईओवर से हाइवे पर निकलेंगे।बागेश्वर धाम में तैयार हुआ आपातकालीन अस्पतालनोट: इस समाचार के साथ फोटो क्रमांक 02 लगाएं।छतरपुर। बागेश्वर धाम में चल रहे कन्या विवाह महोत्सव को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा एक अस्थाई आपातकालीन मिनी निःशुल्क अस्पताल शुरु किया गया है, जहां आपातकालीन स्थिति में इलाज मुहैया कराने के लिए चिकित्सकों की टीम तैनात की गई है। उक्त अस्पताल में चिकित्सकों की टीम को तमाम आधुनिक चिकित्सा उपकरण और संसाधन भी उपलब्ध कराए गए हैं ताकि आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके। उक्त अस्थाई आपातकालीन मिनी निःशुल्क अस्पताल में 10 एम्बुलेंस वाहन, पुरुषों और महिलाओं के लिए 10-10 बेड, अस्थाई ICU उपलब्ध है। इसके अलावा नि:शुल्क दवा की व्यवस्था भी की गई है। 15-15 चिकित्सकों के दो दल, दो शिफ्ट में ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं।बॉबी राजा पीले चावल बांटकर दे रहे बागेश्वर धाम के विवाह महोत्सव का न्यौतानोट: इस समाचार के साथ फोटो क्रमांक 03 लगाएं।छतरपुर। सिद्धपीठ बागेश्वर धाम में बुन्देलखण्ड का छठवां महाकुंभ शुरू हो चुका है। बागेश्वर धाम में बनने जा रहे कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखने के लिए आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बागेश्वर धाम आ रहे हैं। इस विशाल आयोजन में अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए शिष्य मंडल के साथ-साथ भाजपा नेता भी प्रयासरत हैं। शनिवार को भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बॉबीराजा गठेवरा ने छतरपुर शहर का भ्रमण करते हुए लोगों को इस ऐतिहासिक आयोजन में शामिल होने के लिए पीले चावलों के माध्यम से न्यौता दिया। बॉबी राजा ढोल-नगाड़े के साथ पीले चावल बांटने निकले और उनके साथ बागेश्वर धाम शिष्य मंडल के सदस्यों के अलावा भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान बॉबी राजा शहर के अलग-अलग इलाकों में झुग्गी-झोपड़ी बनाकर रहने वाले परिवारों के पास भी पहुंचे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी लोग कार्यक्रम में उपस्थित होकर ऐतिहासिक आयोजन के साक्षी बनें।

https://twitter.com/ians_india/status/1893359252632412623?s=12

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k