नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल में हुई हालिया हिंसा पर गहरा दुख व्यक्त किया है। एक दिवसीय दौरे से लौटने के बाद उन्होंने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति के साथ नेपाल के घटनाक्रम पर विस्तृत चर्चा की।
PM मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “नेपाल में हिंसा हृदयविदारक है। इतने सारे युवाओं की मृत्यु से मुझे गहरा दुख हुआ है।” उन्होंने कहा कि नेपाल की स्थिरता, शांति और समृद्धि भारत के लिए सर्वोपरि है।
उन्होंने नेपाल के सभी नागरिकों से शांति और व्यवस्था बनाए रखने की विनम्र अपील करते हुए कहा, “मैं नेपाल के सभी भाइयों और बहनों से विनम्रतापूर्वक शांति और व्यवस्था बनाए रखने की अपील करता हूँ।”