Friday, March 29, 2024
HomeNationPM Modi might meet US president joe biden virtually in quad leaders...

PM Modi might meet US president joe biden virtually in quad leaders meet teases scott morrison – PM मोदी और जो बाइडेन की हो सकती है वर्चुअल मुलाकात, ऑस्ट्रेलिया ने किया Quad मीटिंग का इशारा

PM मोदी और जो बाइडेन की हो सकती है वर्चुअल मुलाकात, ऑस्ट्रेलिया ने किया 'Quad मीटिंग' का इशारा

पीएम मोदी, जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार उनसे मिलेंगे. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन निकट भविष्य में वर्चुअल मुलाकात कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने शुक्रवार को ‘Quad’ समूह के देशों के बीच एक बैठक को लेकर टिप्पणी की. इस समूह में US, भारत. जापान और ऑस्ट्रेलिया आते हैं.

यह भी पढ़ें

अगर यह मीटिंग होती है तो पीएम मोदी, जो बाइडेन से उनके राष्ट्रपति पद संभालने के बाद पहली बार मिलेंगे. जो बाइडेन ने जब नवबंर, 2020 में अगले अमेरिकी राष्ट्रपति का पद जीता था, तो उसके बाद पीएम मोदी ने उनसे फोन पर बात की थी. 

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को घोषणा की कि इस मीटिंग में चारों देशों के राष्ट्राध्यक्ष उपस्थित रहेंगे और चीन के प्रभाव के खिलाफ लड़ने की अपनी रणनीतियों पर चर्चा करेंगे. हालांकि, प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इसपर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है.

Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक, स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि ‘यह ऐसी पहली मुलाकात होगी. मेरी पहले ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री योशिहीदे सुगा के साथ द्विपक्षीय बातचीत हुई है. और जाहिर हम इसपर आगे और चर्चा करना चाहते हैंं और आमने-सामने मिलना चाहते हैं.’ मॉरिसन ने इसपर कोई जानकारी नहीं दी कि यह बैठक कबतक होगी.


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS