पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद और टोबैगो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का त्रिनिदाद और टोबैगो में जोरदार स्वागत किया गया है. घाना के बाद यहां पहुंचे पीएम मोदी की आगवानी खुद देश की महिला प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर ने हवाई अड्डे पर की. उनके साथ 38 मंत्री और चार सांसद भी मौजूद थे. बता दें, 30 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री त्रिनिदाद और टोबैगो के दौरे पर आया है.
भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर के पूर्वज बिहार के बक्सर में रहा करते थे. उन्होंने बताया कि कमला जी स्वयं वहां जाकर भी आई हैं, और लोग उन्हें ‘बिहार की बेटी’ मानते हैं.पीएम मोदी ने इस बात पर भी जोर दिया कि यहां उपस्थित अनेक लोगों के पूर्वज भी बिहार से ही आए हैं.
उन्होंने कहा, “बिहार की विरासत भारत के साथ दुनिया का भी गौरव है. मुझे विश्वास है कि 21वीं सदी की दुनिया के लिए भी बिहार की धरती से नई प्रेरणाएं और नए अवसर निकलेंगे.” यह यात्रा भारत और त्रिनिदाद और टोबैगो के बीच मजबूत सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंधों को रेखांकित करती है.
सोर्स ANI