प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 10 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 65 लाख स्वामित्व संपत्ति कार्ड बांटे। इनमें मध्यप्रदेश के 1052 गांवों के 15.63 लाख लोग शामिल हैं। राज्यस्तरीय कार्यक्रम सिवनी के पॉलिटेक्निक मैदान में हो रहा है। इसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मौजूद हैं। प्रधानमंत्री दिल्ली से वर्चुअली जुड़े हैं।कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने सीहोर जिले के लाभार्थी मनोहर मेवाड़ा से बात की।
प्रधानमंत्री ने उनके परिवार के बारे में पूछा। मनोहर ने बताया कि उन्हें स्वामित्व योजना का पट्टा मिलने पर परिवार खुश है। वे बोले- मकान के कागज होने की वजह से सब काम आसान हो गया है। पट्टा मिलने के बाद 10 लाख रुपए का लोन लिया है। इससे डेरी फार्म खोला है। इसमें 5 गाय और एक भैंस हैं। परिवार के लोग डेरी के काम के साथ किसानी भी करते हैं।मनोहर मेवाड़ा ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा- मेरी आमदनी 20 हजार के आसपास है। इसमें से मैं किश्त भर देता हूं और उससे घर खर्च भी चल जाता है।