सिंगरौली, मध्य प्रदेश: ‘पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा’ एक बार फिर जीवनदायिनी साबित हुई है। सिंगरौली जिले के संदीप सिंह, जो किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे, उन्हें इस सेवा के माध्यम से तत्काल AIIMS भोपाल में भर्ती कराया गया। समय पर मिले समुचित इलाज के कारण उनकी जान बचाई जा सकी।
इस पुनीत कार्य में शामिल पूरी टीम को उनकी त्वरित कार्रवाई और मानवीय प्रयासों के लिए बधाई दी गई है, जिन्होंने एक मरीज को गंभीर स्थिति में समय रहते चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराकर उसकी जान बचाई। ‘पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा’ लगातार ऐसे महत्वपूर्ण मामलों में अपनी उपयोगिता साबित कर रही है।