खण्डवा,मोहर्रम के जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहराने के आरोप में पुलिस ने चार युवकों को पकड़कर न्यायालय में पेश किया । जिन्हें जेल भेज दिया गया है। फिलिस्तीन का झंडा लहराने के मामले में पकडे गए आरोपियों के नाम फुरकान पिता फिरोज लोहार उम्र बीस वर्ष । समीर पिता साकिर मंसूरी उम्र इक्कीस वर्ष। रेहान पिता अमीन लोहार उम्र 19 वर्ष है । यह तीनों खण्डवा के कल्लनगंज के निवासी है। चौथा आरोपी जैद पिता अकबर खान उम्र बाइस वर्ष, निवासी हरिगंज है। रेहान फिलहाल गुजरात में रहता है। जो दो दिन पहले ही शहर आया था।
बाईट – मनोज राय पुलिस अधीक्षक खण्डवा।