.छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक बंद पड़े गोदाम के पीछे के सैफ्टिक टैंक में मिले मानव कंकाल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है….धमतरी पुलिस ने 72 घँटे के अंदर 6 से 7 साल से सैफ्टिक टैंक में पड़े एक युवक को मारकर फेकने वाले का पर्दाफाश कर दिया है….पुलिस ने इस कत्ल के आरोप में युवक के पिता को गिरफ्तार किया है….पुलिस ने बताया कि मृतक आरोपी का सौतेले बेटा है…और अपने परिजनों के साथ शराब के नशे में आकर मारपीट और लड़ाई झगड़े करता है…इसी बात को लेकर पिता ने उसका कत्ल कर दिया….और अपने बेटे को मारने के बाद 100 मीटर दूर सैफ्टिक टैंक में फेंक दिया।
दरअसल पूरा मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र के भोयना गाँव की है…..जहाँ पर धमतरी एसपी सूरज सिंह परिहार ने मामले का खुलासा करते बताया कि…17 मई 2025 को गाँव के रहने वाले तोरण नागरची ने अर्जुनी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि…सुबह करीब 9 बजे ग्राम भोयना के आशीष बरडिया के गोदाम में सूखे सैफ्टिक टैंक के अंदर किसी शख्स का लगभग 6 से 7 साल पुरानी खोपड़ी देखा है…जिसकी सूचना पर मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया….वही धमतरी एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अर्जुनी पुलिस की टीम गठित कर जांच के आदेश दिए थे…
पुलिस ने अज्ञात अज्ञात मानव कंकाल के मामले में जाँच शुरू कर जाँच में लिया गया था….उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि….आरोपी राममिलन गोड से पूछताछ किया गया जिसमें बताया गया कि आज से करीब 6 से 7 साल पहले कुंवर नवरात्र में वह अपने घर मे अकेला था और पत्नी माया ध्रुव बेटी पायल ध्रुव एव गायत्री ध्रुव तीनो पड़ोसी के घर मे थे…रात्रि 10- 11 बजे राममिलन का सौतेला बेटा नंदू सोनी घर आया और खाना खाने की बात को लेकर आपस मे विवाद हुआ….
विवाद के दौरान राममिलन ने अपने बेटे नंदू सोनी 23 साल के गला को पकड़कर उसके सिर को पत्थर वाली दीवाल में पटक दिया..जिससे उसकी मौत हो गई…बेटे को मारने के बाद राममिलन उसके शव को सुबह 4 बजे अकेले उठाकर खींचते हुए उसे पास के बंद पड़ी गोदाम में ले गया….और गोदाम के पीछे सैफ्टिक टैंक में रस्सी एव सायकल के ट्यूब से मृतक के शव को सीमेंट के पोल में बांधकर सैफ्टिक टैंक में फेंक दिया…आरोपी के दूवारा पेश करने पर 01 नग पत्थर जब्त किया गया है..वही आरोपी पिता राममिलन गोड के खिलाफ पर्याप्त सबूत पाये जाने से उसे विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है….।
बाईट……सूरज सिंह परिहार…. एसपी धमतरी….
वही आरोपी पिता राममिलन गोड के गिरफ्तार होने के बाद मीडिया को बताया कि उसका सौतेला बेटा हमेशा शराब पीकर घर आता था..और लड़ाई झगड़ा करता है…माँ बहन और के साथ मारपीट करता था…जिसकी वजह से विवाद होते रहता था…इसी के चलते उसकी हत्या कर दी….और पुलिस की डर से उसे बंद पड़े गोदाम जहाँ वह पहले काम करते थे….वहाँ के सैफ्टिक टैंक में फेंक दिया…अब बेटे को मारने के बाद पिता राममिलन गोड को अफसोस हो रहा है…..
बाईट…..राममिलन गोड….. आरोपी पिता.
.बहरहाल अक्सर शराब को लेकर परिवार में लड़ाई झगडा का मामला बढ़ता जा रहा है….शराब के नशे में आये दिन किसी न किसी परिवार का चिराग बुझ रहा है….फिलहाल पुलिस ने बेटे के कत्ल के आरोप में एक पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है…..।


