उमरिया – कोतवाली थाना अंतर्गत मढ़ीबाह मंदिर से 500 मीटर दूर कपिलधारा के पास पेड़ के नीचे संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात युवक का शव पड़े होने की सूचना चरवाहों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस, एसडीओपी तत्काल मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दिए।
मामला संदिग्ध नजर आने पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। शव स्थिति देख कर प्रथम दृष्टया अनुमान लगाया गया कि युवक की मौत 4 से 5 दिन पूर्व हुई होगी। वहीं पुलिस को मौके से आधारकार्ड और एक पत्र हाथ से लिखा हुआ मिला जिससे मृतक की शिनाख्त प्रवीण पिता सूर्य प्रकाश शुक्ल उम्र 38 वर्ष निवासी बूढ़ी देवी मंदिर के पास रामपुर, थाना पाली के रूप में हुई है।वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक हत्या जैसे जघन्य अपराध का आरोपी रहा है, लगभग 10 से 12 वर्ष पूर्व शहडोल में एकतरफा प्यार के चक्कर मे एक प्रोफेसर की पुत्री की कुल्हाड़ी से हत्या कर फरार हो गया था और शहडोल पुलिस 3 दिन के भीतर तलाश कर हत्या एवं एससी/एसटी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दी थी जहां से जेल भेज दिया गया था,
जेल में रहने के दौरान दो बार पैरोल पर बाहर भी आया था, लगभग डेढ़ से दो वर्ष पूर्व हाईकोर्ट के आदेश पर जेल से बाहर आया था। मृतक नशे का आदी रहा है, कुछ दिन घर मे रहने के बाद कहीं बाहर रहने लगा था, बीच में घर आया और मार्च – अप्रैल में घर से लड़ – झगड़ कर फिर चला गया था। अभी लगभग 5 दिन से घर मे बात नही किया था। आज उसका शव जंगल मे मिला जहां उसका आधार कार्ड, हाथ से लिखा हुआ पत्र, बैग, पानी की बोतल वगैरह पड़े मिले, जिससे इसकी शिनाख्त हुई। परिजनों को सूचना दी गई तब परिजन आये और पुलिस कार्रवाई करने में लगी सुबह शव का पोस्टमार्टम कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं इस मामले में एसडीओपी उमरिया नागेन्द्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मढ़ीबाह मंदिर से लगभग आधा किलोमीटर दूर दाहिनी तरफ बांध के पास एक लाश मिली है, जब उसकी तलाशी ली गई तो प्रवीण कुमार शुक्ला नाम का आधारकार्ड मिला है, उसकी तस्दीक और मृत्यु के कारणों की जांच कर रहे हैं, एफएसएल अधिकारी से भी जांच करवाई गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है, अभी जांच की जा रही है।गौरतलब है कि पाली से 50 किलोमीटर दूर जंगल मे शव मिलना संदेह को जन्म देता है, हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही मृत्यु के कारणों का खुलासा हो सकेगा।