इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में महिला की उसी के मित्र द्वारा धारदार हथियार से निर्मम हत्या करने के मामले में पुलिस द्वारा जांच पड़ताल शुरू कर दी है तो वहीं महिला का पोस्टमार्टम कराया गया है पुरुष मित्र के साथ निजी काम से गांधीनगर क्षेत्र में पहुंची थी…।
दरअसल पूरे मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया द्वारा बताया गया कि रेवा उर्फ रुखसार नामक महिला अपने पुरुष मित्र जावेद के साथ गांधीनगर थाना क्षेत्र स्थित बागडदा पर आई हुई थी की तभी दोनों में मामूली कहा सुनी हुई और उसके बाद जावेद ने धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसमें महिला की मौत हो गई पूरे मामले में पुलिस जावेद की तलाश कर रही है तो वही हत्या सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है जावेद के पकड़े जाने के बाद ही खुलासा हो पाएगा की हत्या किन कर्म से हुई थी और हत्या में कौन-कौन शामिल है क्योंकि प्रथम दृष्टि या मृतक महिला जावेद के साथ ही होना बताई जा रही है…।