Wednesday, July 16, 2025
HomeThe WorldPope Francis told the Italians, don't celebrate the victory over the Corona...

Pope Francis told the Italians, don’t celebrate the victory over the Corona virus so soon| पोप फ्रांसिस ने इटालियंस से कहा, इतनी जल्दी न मनाएं कोरोना वायरस पर जीत का जश्न

रोम: पोप फ्रांसिस (Pope Francis) ने रविवार को इटली के इटली के लोगों से आग्रह किया है कि वे सोशल डिस्‍टेंसिंग, मास्क पहनने जैसे सरकार के नियमों का पालन करें. साथ ही यह भी कहा कि संक्रमण की दर में कमी आने के बावजूद उन्हें सतर्क रहना चाहिए.  रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांसिस ने सेंट पीटर स्क्वायर में संडे ब्‍लेसिंग के दौरान कई सौ लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब उनकी उपस्थिति कम हो जाती है तो वह तालियां बजाते हैं. उन्‍होंने कहा कि यह एक संकेत था कि इटली ने महामारी के तीव्र चरण को पार कर लिया था. 

ये भी पढ़ें: वॉशिंगटन में अशांति रोकने इतने हजार सैनिक तैनात करना चाहते थे ट्रंप, अधिकारी ने खोला राज

उन्‍होंने उन्‍हें चेतावनी दी, “सावधान रहें. जीत का जल्‍दी जश्‍न मत मनाओ.”  फ्रांसिस ने कहा, “हमें अभी भी नियमों का पालन करना है. भगवान का शुक्र है कि हम सबसे बुरा समय छोड़ रहे हैं, लेकिन अधिकारियों द्वारा निर्धारित किए गए नियमों का पालन करें.” 

फ्रांसिस ने कहा कि किसी को यह नहीं भूलना चाहिए कि कोरोना वायरस अभी भी अन्य देशों में कहर बरपा रहा है.

उन्होंने कहा, ” मैंने सुना है कि एक देश में शुक्रवार को हर मिनट में एक व्यक्ति की मौत हुई थी. यह “भयानक” है.” उन्‍होंने देश का नाम लिए बिना यह बात कही.

बता दें कि संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन और ब्राजील के बाद दुनिया में चौथी सबसे ज्‍यादा मौतें इटली में हुई हैं. यहां 34,000 लोग मारे गए हैं.

हालांकि कई महीनों पहले रोजाना होने वाली मौतों की संख्या लगभग 1,000 से घटकर शनिवार को 72 हो गई. इटली ने 3 जून को प्रतिबंध में ढील के नए चरण में प्रवेश किया है और यहां लोगों को फिर से क्षेत्रों के बीच यात्रा करने की अनुमति दी गई है.




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100