Sunday, November 10, 2024
HomeBreaking Newsराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 19 सितम्बर को आयेंगी उज्जैन, महाकालेश्वर मंदिर में करेगीपूजा-अर्चना..

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 19 सितम्बर को आयेंगी उज्जैन, महाकालेश्वर मंदिर में करेगीपूजा-अर्चना..

उज्जैन, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता लेकर राष्ट्रपति के मिनट टू मिनट कार्यक्रम की दी जानकारी,राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू 19 सितम्बर को इन्दौर देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट से प्रात: 9.50 बजे उज्जैन हेलीपेड पहुंचेंगी। इसके बाद राष्ट्रपति प्रात: 10.10 मिनट पर ग्राम डेंडिया के होटल रूद्राक्ष परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी। यहां सफाई मित्र सम्मेलन एवं उज्जैन-इन्दौर सिक्सलेन रोड के भूमिपूजन कार्यक्रम होगा । कार्यक्रम में स्वागत भाषण मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव देंगे। कार्यक्रम में स्वच्छता मित्रों को राष्ट्रपति प्रमाण-पत्र वितरित करेंगी। तत्पश्चात राष्ट्रपति उज्जैन-इन्दौर सिक्सलेन रोड का भूमिपूजन करेंगी। प्रात: 10.55 बजे मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल का उद्बोधन होगा। इसके बाद राष्ट्रपति 11.30 बजे ग्राम ढेंडिया रूद्राक्ष होटल परिसर से श्री महाकालेश्वर मन्दिर आयेंगी।

राष्ट्रपति के मिनट टू मिनट कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने प्रेस वार्ता की।कलेक्टर ने बताया कि राष्ट्रपति महाकालेश्वर मन्दिर में दर्शन, पूजा-अर्चना करेंगी। महाकालेश्वर मन्दिर के नन्दी हॉल में राष्ट्रपति को श्री मन्दिर प्रबंध समिति की ओर से स्मृति चिन्ह एवं प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया जायेगा। तत्पश्चात महाकालेश्वर मन्दिर परिसर में शिखर दर्शन एवं ओंकारेश्वर मन्दिर में फोटो सेशन होगा। इसके बाद राष्ट्रपति दोपहर 12.10 से 12.20 बजे तक महाकाल लोक के मूर्तिकारों से संवाद करेंगी । दोपहर 12.20 से 12.30 बजे स्वच्छता ही सेवा के तहत श्री महाकालेश्वर मन्दिर में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगी। इस दौरान महाकाल महालोक का भ्रमण भी करेंगी। राष्ट्रपति दोपहर 12.30 बजे श्री महाकालेश्वर मन्दिर से रवाना होकर डीआरपी लाइन हेलीपेड पर दोपहर 12.40 बजे पहुंचेंगी। दोपहर 12.50 बजे उज्जैन से इन्दौर देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट के लिये प्रस्थान करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100