नई दिल्ली: पिछले तीन दिनों में दुनिया के तीन देशों में राजनीतिक उथल-पुथल देखने को मिली है, जहां तीन प्रधानमंत्रियों को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी है। 7 सितंबर से शुरू हुआ यह सिलसिला 9 सितंबर तक चला, जिसमें जापान, फ्रांस और नेपाल के शीर्ष नेताओं ने अपने पद छोड़े।
जापान: 7 सितंबर को जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने इस्तीफा दे दिया। उन्हें यह कदम ऊपरी सदन में चुनाव हारने और अपनी पार्टी के भीतर बढ़ते विरोध के कारण उठाना पड़ा।
फ्रांस: 8 सितंबर को फ्रांस के प्रधानमंत्री फ्रांस्वा बायरु को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए पद से हटाया गया। संसद में उनके खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के सफल होने के बाद उन्हें कुर्सी छोड़नी पड़ी।
नेपाल: 9 सितंबर को नेपाल में जारी उग्र आंदोलनों के दबाव में आकर प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को इस्तीफा देना पड़ा। उनके खिलाफ चल रहे व्यापक विरोध प्रदर्शनों के कारण उनकी सरकार अस्थिर हो गई थी।यह घटनाक्रम दिखाता है कि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में राजनीतिक स्थिरता कितनी नाजुक हो सकती है, जहां आंतरिक और बाहरी दबावों के कारण सरकारें गिर रही हैं।