ग्वालियर की सेंट्रल जेल से बंदियों के पैरोल जंप कर फरार होने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है,ऐसे में एक बार फिर बंदियों के फरार होने का मामला सुर्खियों में गौरतलब है कि बीते दो दिन पहले हत्या के मामले में सजा काट दो बंदी पैरोल जंप कर फरार हो गए हैं। जहांजेल प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने फरार बंदियों और उनके जमानत दारों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी है।
ग्वालियर सेंट्रल जेल प्रबंधन ने थाना बहोड़ापुर में शिकायत दर्ज कराई है कि भितरवार के रहने वाले कमलेश बाथम हत्या और आर्म्स एक्ट के मामले में सजा काट रहा है। 26 अक्टूबर को उसे 50 हजार रुपए की जमानत पर 15 दिन के पैरोल पर छोड़ा गया था। उसे 9 नवंबर को वापस आना था लेकिन वह वापस नहीं आया..वहीं एक और बंदी बंटी यादव जो गुना का रहने वाला है उसकी भी पैरोल 13 नवंबर को खत्म हो चुकी है लेकिन वो भी वापस नहीं लौटा है..जब बंदी वापस नहीं लौटे तो जेल प्रबंधन ने दोनों बंदियों और उनके जमानतदारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आपको बता दें की पैरोल जंप कर फरार होने का ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई बंदी पैरोल जंप कर फरार हो चुके हैं जिन्हें बाद में पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया था।
बाइट-निरंजन शर्मा,ASP,ग्वालियर