ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पास चिहुआहुआ फीमेल डॉग है, जिसे उन्होंने डायना नाम दिया हुआ है। डायना का न सिर्फ खुद का इंस्टाग्राम पेज है बल्कि स्टाइल के मामले में भी प्रियंका इसे काफी आगे रखती हैं।
Akshara Upadhyay | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

प्रियंका चोपड़ा अपने फैशन को लेकर हमेशा अप-टू-डेट रहती हैं। उनकी वॉरड्रोब में दुनिया के सबसे महंगे ब्रैंड्स और डिजाइनर्स के कपड़ों से लेकर एक्सेसरीज, पर्स जैसी चीजों का अच्छा खासा कलेक्शन मौजूद है। हालांकि, यह अदाकारा न सिर्फ अपने स्टाइल का बल्कि अपनी पेट डॉग डायना के फैशन का भी पूरा ध्यान रखती है और इसके लिए भी वह पैसे खर्च करने से हिचकिचाती नहीं हैं।
300 डॉलर्स की कॉलर
प्रियंका अपनी पेट डॉग पर काफी प्यार लुटाती हैं, जिस वजह से वह उसके लिए कई बार कस्टमाइज्ड चीजें तक ऑर्डर कर देती हैं। अब आप डायना के कॉलर को ही ले लीजिए। यूं तो यह आम दिखता है लेकिन इसे वर्ल्ड फेमस ब्रैंड Tiffany & Co से लिया गया है। डायना के गले में दिखने वाले इस ब्रैंडिड कॉलर की कीमत की बात करें तो इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार इसकी कॉस्ट 300 डॉलर्स यानी भारतीय मुद्रा में करीब 22,925.70 रुपये है।
Paco Rabanne का आइकॉनिक बैग
डायना को कैरी करने के लिए बैग
अपने डियर पेट को ट्रैवल करने के दौरान साथ में कैरी करने के लिए प्रियंका ने बैग लेने की सोची तो इसके लिए भी उन्होंने किसी नॉर्मल ब्रैंड को नहीं बल्कि फ्रांस के मशहूर ट्रंक ऐंड लेदर गुड्स मेकिंग कंपनी Goyard को चुना। डायना के लिए खरीदे गए इस पेट ट्रैवल केस की कीमत 2,070 डॉलर्स थी। अगर इसे इंडियन करंसी में कन्वर्ट किया जाए तो यह राशि लगभग 1,52,838 रुपये होती है।
क्या आप लगा सकते हैं प्रियंका चोपड़ा के इस पर्स की कीमत का अंदाजा? बस सोचना 2 लाख से शुरू कीजिएगा
जैकेट भी नहीं है सस्ती
खुद को सर्दी से बचाने के लिए प्रियंका चोपड़ा महंगी जैकेट खरीदने में भी पीछे नहीं रहती हैं। सर्दियों के सीजन में जब इस अदाकारा को डायना को ठंड लग जाने को लेकर चिंता हुई तो उन्होंने इसके लिए जैकेट लेने का फैसला किया। उन्होंने डायना के लिए फ्रेंच ब्रैंड Moncler की जैकेट ली, जिसमें हुडी भी था। यह अपैरल ब्रैंड अपने स्कीवेअर कलेक्शन के लिए दुनियाभर में मशहूर है। खैर डायना की जैकेट की कॉस्ट पर आएं तो यह 575 डॉलर्स यानी 43,940.92 भारतीय रुपये की थी।
वैसे प्रियंका की डॉगी की इन तीनों चीजों की कॉस्ट को देखते हुए यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि डायना के पास और न जाने कितने महंगे स्वेटर्स, हूडी, फ्रॉक्स जैसी चीजें होंगीं। इनकी भी कीमत अगर सामने आ जाए तो शायद आम व्यक्ति तो प्राइस सुनकर ही हैरान रह जाएगा।
प्रियंका चोपड़ा की इस ड्रेस को लेने का है मन? लोन लेने के लिए तैयार हो जाएं
रेकमेंडेड खबरें
पिछले 12 घंटों में कोरोना के 16 मामले, आंध्र प्रदेश में 180 ..
टिम पेन ने बताया भविष्य में टेस्ट कप्तानी का दावेदार, पैट कम..
अलर्ट: COVID-19 मैलवेयर उड़ा देगा आपका डेटा और हार्ड ड्राइव
सरकारी बैंक में 10वीं पास के लिए नौकरियां
Lockdown: लॉन्च हुई नई वेबसाइट, हर स्टूडेंट ले सकता है हर मद..
4 अप्रैल: दूसरे विश्वयुद्ध का टर्निंग पॉइंट भारत में, जानें ..
Love Quotes, जिन्हें पढ़कर आपका करेगा प्यार में पड़ने का मन
अगले महीने लॉन्च होगी मारुति एस-क्रॉस पेट्रोल, जानें डीटेल
MBBS इंटर्न भर्ती: धोखे में न आएं, जान लें पूरा सच
इस राज्य में लॉकडाउन की अवधि तक फीस नहीं वसूल सकेंगे प्राइवे..
कोरोना की चपेट में ‘भगवान के दूत’, गंगाराम में 108 मेडिकल स्..
बिहारः भू-अर्जन कार्यालय में लगी आग, सैकड़ों दस्तावेज जलकर र..
पीएम ने शेयर किया अटल बिहारी वाजपेयी का वीडियो, लिखा- आओ दीय..
एक-दूसरे की मदद को आए साथ, भारत-चीन दोस्ती की इबारत लिख रहा ..
मुंबई में 10 नर्सों में कोरोना वायरस का संक्रमण, अस्पताल पर ..
Source link


