बैतूल- जयवंती हक्सर महाविद्यालय में प्रोफेसर की पिटाई का मामला सामने आया पिटाई का एक वीडियो वीडियो में मुख्य आरोपी अन्नू ठाकुर और उसके साथी प्रोफेसर को सरिए और हॉकी स्टिक से बुरी तरह मारते दिख रहे हैंआज दोपहर कॉलेज में घुसकर युवकों ने प्रोफेसर की पिटाई की थीप्रोफेसर का जिला अस्पताल में इलाज जारीपुलिस ने अन्नू ठाकुर और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया सभी आरोपी फ़रार।