रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप को सख्त चेतावनी दी है।पुतिन ने कहा है कि यदि अमेरिका ने यूक्रेन को अपनी उन्नत टॉमहॉक क्रूज मिसाइलें देने का फैसला किया, तो इससे अमेरिका और रूस के संबंध पूरी तरह से तबाह हो जाएंगे।
यह बयान ट्रंप प्रशासन द्वारा यूक्रेन को फिर से सैन्य मदद देने के ऐलान के बाद आया है। इस सैन्य सहायता पैकेज में अमेरिका की सबसे हाईटेक मिसाइलों में से एक, टॉमहॉक को भी यूक्रेन को देने की बात शामिल है, जिस पर रूस ने कड़ी आपत्ति जताई है।