आज दोपहर लगभग 12 बजकर 20 मिनट पर भिंड पहुंचेंगे राहुल गांधी।भिंड शहर स्थित राजीव गांधी स्टेडियम ग्राउंड में करेंगे जनसभा को सम्बोधित, कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन मे जनसभा को करेंगे संबोधित।राहुल गाँधी के साथ प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी,नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार तथा उपनेता प्रतिपक्ष हेमन्त कटारे, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह सहित तमाम नेता होंगे जनसभा मे शामिल।राहुल गाँधी ग्वालियर एयरपोर्ट से चौपर मे सवार होकर आएँगे भिंड, जनसभा कार्यक्रम के समापन उपरांत दोपहर 1:40 बजे भिंड से ग्वालियर एयरपोर्ट के लिए होंगे रवाना।राहुल गांधी आज भिंड 17 बटालियन के एसएएफ ग्राउंड में बने हुए हेलीपैड पर उतरेंगे, वहां से कार्यक्रम स्थल तक कार मे सवार होकर जायेंगे।लोकसभा चुनाव 2024 में चम्बल-अंचल में राहुल गाँधी का यह पहला दौरा, कांग्रेस की क्षेत्र मे जीत सुनिश्चित करने को लेकर अचानक तय हुआ दौरा।आज कांग्रेस के चुनावी कार्यक्रम मे चम्बल-ग्वालियर संभाग के सभी नेता करेंगे शिरकत।कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस ने की सारी तैयारियां पूरी, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्थानीय सहित प्रदेश के सभी नेताओं ने बहाया पसीना।
राहुल गांधी कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के समर्थन में करेंगे जनसभा।
