टीवी सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ सीजन 2 से घर-घर में अपनी पहचान बना चुकीं दिशा परमार अपने काम के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में बनी रहती हैं। दिशा परमार ने पिछले साल यानी जुलाई 2021 में सिंगर राहुल वैद्य से शादी की थी। दोनों की शादी को भले ही सात महीनों से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन इसके बाद भी यह कपल विवाह के बाद की सभी रस्मों-रिवाजों को निभाता नजर आ रहा है।
दरअसल, इस साल की शुरूआत में दिशा ने अपने ससुराल में महाराष्ट्रीयन स्टाइल से अपनी पहली मकर संक्रांति बनाई थी, जिसकी तस्वीरें अदाकारा ने हाल ही में शेयर की हैं। इस खास मौके के लिए यह जोड़ा न केवल बेहद खूबसूरत लिबास में तैयार नजर आया बल्कि नई नवेली दुल्हन दिशा मांग में सिंदूर लगाए और काली साड़ी पहने बहुत ही सुंदर लग रही थीं। (सभी तस्वीरें- इंस्टाग्राम)
Source link