त्योहारों को देखते हुए, रेलवे ने वाराणसी जंक्शन से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) के बीच एक और फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (04225/04226) चलाने का निर्णय लिया है।
यह स्पेशल ट्रेन 13 अक्टूबर से 17 नवंबर तक चलेगी। यह यात्रियों की सुविधा के लिए जौनपुर, लखनऊ और कानपुर जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी सीटें जल्द बुक करा लें।