https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Wednesday, December 17, 2025
HomestatesChhattisgarhRaipur News In Hindi : DRG constable Sanjeev Malekar got out-of-turn promotion...

Raipur News In Hindi : DRG constable Sanjeev Malekar got out-of-turn promotion | डीआरजी आरक्षक संजीव मालेकर को मिला आउट ऑफ टर्न प्रमोशन, पांच लाख के इनामी नक्सली का किया था इनकाउंटर

  • मंदागिरी की पहाड़ी में डीआरजी आरक्षक संजीव मालेकर ने 5 लाख के इनामी एलओएस कमांडर जयसिंह को मारकर लाश बरामद की थी
  • इसके लिए उन्हें डीजीपी डीएम अवस्थी ने अदम्य साहस और वीरता का परिचय देने के लिए आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया है

दैनिक भास्कर

Apr 05, 2020, 03:05 AM IST

धमतरी. मंदागिरी की पहाड़ी में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान डीआरजी आरक्षक संजीव मालेकर ने 5 लाख के इनामी एलओएस कमांडर जयसिंह को मारकर लाश बरामद की थी। इसके लिए उन्हें डीजीपी डीएम अवस्थी ने अदम्य साहस और वीरता का परिचय देने के लिए आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया है।

इसी तरह जिले में पदस्थ उप निरीक्षक विनय पम्मार को भी निरीक्षक बनाया गया। एसपी बीपी राजभानू और एएसपी मनीषा ठाकुर ने दोनों को बैच लगाए। प्रमोशन की औपचारिकताएं पूरी की। साथ ही आगे भी बेहतर काम करने हौसला बढ़ाया। इस मौके पर टीआई प्रणाली वैद्य, एसआई नवरत्न कश्यप, नरेश बंजारे एवं अन्य पुलिस अधिकारी व जवान उपस्थित थे। 

जयसिंह को मारकर बरामद किया शव और हथियार

संजीव मालेकर साल 2010 में जिला पुलिस धमतरी में आरक्षक के पद पर नियुक्त हुए। वे डीआरजी में कार्यरत थे। 4 सितंबर 2018 को मादागिरी के पहाड़ी में नक्सली मेचका में बंद बुलाने और विधानसभा चुनाव के बहिष्कार को लेकर बैठक कर रहे थे। 
सूचना पर डीआरजी फोर्स सर्चिंग पर रवाना हुई। इस दौरान दोनों ओर से हुई फायरिंग में नक्सली जंगल का फायदा उठाते हुए भाग निकले। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की सर्चिंग की गई तो 5 लाख का इनामी एलओएस कमांडर जयसिंह मारा गया था। फोर्स ने शव भी बरामद किया था। इस मौके पर संजीव को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन मिला।

संजीव ने बस्तर में कुम्मा सोढ़ी को किया था ढेर

निरीक्षक विनय कुमार पम्मार वर्ष 2013 में उपनिरीक्षक के पद पर पुलिस विभाग में भर्ती हुए। वे 4 साल से बीजापुर में पदस्थ रहे। इस दौरान साल 2018 में अति संवेदनशील मद्देड थाना क्षेत्र के नक्सलियों के नेशनल पार्क एरिया कमेटी के सक्रिय नक्सली कुम्मा सोढी़ को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था। उन्होंने घटनास्थल से 2 रायफल बरामद किए थे। इस काम के लिए उन्हें उपनिरीक्षक से निरीक्षक के पद पर पदोन्नति मिली। 


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online slot server jepang scatter hitam