राजगढ़, मध्य प्रदेश: राजगढ़ जिला अस्पताल के स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट (SNCU) वार्ड में आज सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। वार्ड की फॉल्स सीलिंग का एक हिस्सा अचानक नीचे गिर गया। गनीमत रही कि जिस समय यह घटना हुई, वार्ड में भर्ती नवजात बच्चे बाल-बाल बच गए।
हादसे के तुरंत बाद, डॉक्टरों और स्टाफ की सूझबूझ से सभी नवजात बच्चों को सुरक्षित रूप से दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। बताया जा रहा है कि एसएनसीयू यूनिट अस्पताल की एक जर्जर और पुरानी बिल्डिंग में संचालित हो रही है, जिसकी दीवारों और छत पर बारिश के पानी से सीलन आ रही थी।इस घटना ने अस्पताल भवन की खराब हालत पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यदि समय रहते बच्चों को शिफ्ट न किया जाता, तो यह एक बड़ा हादसा हो सकता था।
बाइट: डॉ. आर. के. माथुर, शिशु रोग विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय राजगढ़


