भोपाल, मध्यप्रदेश: राजधानी भोपाल की नरेला विधानसभा में चल रहे रक्षाबंधन महोत्सव के चौथे दिन वार्ड 36, 70 और 79 में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में हजारों की संख्या में बहनों ने कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग की कलाई पर राखी बांधी। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर, मंत्री विश्वास सारंग ने ‘लव जिहाद’ और नशे के खिलाफ एक बड़ी लड़ाई का आह्वान किया। उन्होंने उपस्थित बहनों से समाज को इन बुराइयों से बचाने के लिए आगे आने की अपील की। कार्यक्रम में मौजूद भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भी बहनों को समाज में गलत इरादों वाले लोगों को बेनकाब करने और समाज को सही दिशा दिखाने का संदेश दिया।
इस दौरान, हजारों की संख्या में बहनों ने मंत्री सारंग के आह्वान का समर्थन करते हुए इन सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया। यह कार्यक्रम न सिर्फ भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को मजबूत करने का जरिया बना, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने का एक मंच भी साबित हुआ।