भोपाल। रतलाम की BJP मेयर डॉ सुनीता यादें ने अपनी उपलब्धियों की बुकलेट में बीजेपी नेताओं के साथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और मुख्यमंत्री कमलनाथ की फोटो प्रकाशित कर कांग्रेस नेताओं तक को चौंका दिया है।
अपना कार्यकाल पूरा होने के मौके पर मध्यप्रदेश के नगरीय निकायों में महापौर अपनी पांच साल की उपलब्धि का प्रचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में रतलाम मेयर ने स्वच्छ रतलाम विकसित रतलाम किताब छपवाई है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित बीजेपी नेताओं के साथ मुख्यमंत्री कमलनाथ की फोटो लगाई गई है। मीडिया के सवाल पर मेयर का तर्क था कि कमलनाथ को भी बीजेपी का समझ लीजिए।