भोपाल, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर बंपर भर्ती निकली है। साल 2025 में कुल 19,504 पदों पर यह भर्ती की जा रही है। महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने बताया कि इस बार पूरी भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और विभागीय कार्यालयों में कोई भी ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 4 जुलाई 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट chayan.mponline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ सभी ज़रूरी दस्तावेज भी इसी पोर्टल पर अपलोड करने होंगे। यह भर्ती प्रक्रिया पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से डिजिटल रखी गई है।


