बॉलीवुड ऐक्ट्रेस रेखा (Rekha) की खूबसूरती और स्टाइल का कोई मुक़ाबला नहीं हैं। अक्सर सूट-साड़ियों में दिखाई देने वाली रेखा वेस्टर्न लुक को भी अच्छे से कैरी करना जानती हैं। ऐसा ही कुछ हमें तब देखने को मिला जब वह सोनम कपूर की शादी में साड़ी न पहनकर एक स्टाइलिश अवतार में नजर आईं।
Edited By Tripti Sharma | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

हमेशा विवादों से खेलने वाली रेखा का यूं तो अलग-अलग उम्र के लोगों पर अनेकानेक कारणों से जादू रहा है। लेकिन एक किरदार उनका ऐसा भी है जिसके हम सभी दीवाने हैं। जब भी हम किसी कांजीवरम साड़ी का जिक्र करते हैं तो हमारे दिमाग में सबसे पहले रेखा जी के अलावा किसी और का नाम नहीं आता। जो हमेशा से ही कांजीवरम सिल्क से लेकर बहुरंगी बनारसी साड़ी में अपनी पर्सनैलिटी को दूसरों से हटकर बनाती आई हैं। ऐसा ही कुछ हमें सोनम कपूर और आनंद आहूजा के वेडिंग रिसेप्शन में भी देखने को मिला, जब उन्होंने 150 साल पुराने फैशन को फिर से लेटेस्ट ट्रेंड का हिस्सा बना दिया।
फैशन के साथ एक्सपेरिमेंट करना कोई बुरी बात नहीं है, लेकिन जब बात रेखा की आ जाए तो उनके आगे अच्छे-अच्छे अपने घुटने टेक देते हैं। सोनम कपूर और आनंद आहूजा का वेडिंग रिसेप्शन तो आप सभी को याद ही होगा, जहां अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पहुंची रेखा उस समय सभी की नज़रों में छा गईं जब वह वाइट एंड गोल्डन रंग की सितारा कांजीवरम साड़ी में दिखाई दीं। कहने की जरूरत नहीं है कि दिग्गज अभिनेत्री हर बार की तरह अपने ट्रेडिशनल पहनावे में कमाल की लगा रही थीं। जब पर्स की आड़ लेकर oops मोमेंट का शिकार होने से बचीं प्रियंका चोपड़ा

रेखा के ओवरऑल लुक की बात करें तो अपने साड़ी लुक को कम्पलीट करने के लिए उन्होंने पारंपरिक आभूषणों को चुना, जिसमें एक स्टेटमेंट नेकलेस, मांग टीका, झुमका और स्टैक्ड चूड़ियां शामिल थीं। हालांकि, जब हमने उनकी इस ड्रेस के बारे में ज्यादा जानना चाहा तो हमें पता चला कि यह कोई पैंट साड़ी नहीं बल्कि 150 साल पुरानी चौगोशिया साड़ी है जिसमें एक नहीं बल्कि चार अटायर शामिल हैं। तंग ब्लाउज के साथ एक कशीदाकारी चोली, ढीली अंगरखा कुर्ती या शर्ट, टाइट पायजामा या पैंट और साथ में पांच मीटर दुपट्टा।



चौगोशिया साड़ी हैदराबाद का एक पारंपरिक परिधान है, वहां की महिलाएं आज भी इस तरह की साड़ी को निकाह या शादी समारोह में पहनना पसंद करती हैं। ट्रिब्यून इंडिया की एक रिपोर्ट में लिखा गया है, ‘खड़ा दुपट्टा 17वीं शताब्दी में तुर्की और फारसी कारीगरों द्वारा पहली बार प्रचलन में लाया गया। जब मुगल महारानी नूरजहां चाहती थीं कि वे मुगल परिवारों की महिलाओं के लिए एक नायाब अवतार तैयार करें।’ जब मलाइका अरोड़ा ने पहन ली ऐसी ड्रेस, कि ट्रोलर्स ने ‘कचरे के डिब्बे’ से कर दी तुलना

चौगोशिया साड़ी में हैदराबादी खड़ा दुपट्टा, मुगल दुपट्टा के अनुकूल ही है। विशेष इतिहासकार राणा सफ़वी लिखते हैं कि यह पोशाक धीरे-धीरे हैदराबादी लड़कियों और दुल्हन की सबसे पसंदीदा ड्रेस में एक बन गई, जिसे वे किसी भी दुपट्टे के साथ पहनती थीं। लेकिन इस साड़ी में दुपट्टे को पहनने का तरीका एकदम एक जुदा है।
रेकमेंडेड खबरें
Sushant Singh Rajput Suicide Probe: रिया चक्रवर्ती से 9 घंटे..
क्यों गोल्ड लोन के लिए बैंक है पहली पसंद?
Xiaomi Mi Selfie Stick Tripod हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्..
खरीदना है रितिक रोशन का ये वाइट हुडी? जेब करनी होगी इतनी ढील..
Hyundai Grand i10 Nios हुई महंगी, जानें नई कीमत
तुलसी के साथ दूध पीना हो सकता है खतरनाक, पढ़ें कारण
Goa HSSC Result 2020: अगले सप्ताह जारी होगा 12वीं का रिजल्ट,..
लिंग बहुत छोटा और पतला है, साथ ही शीघ्रपतन की भी समस्या है, ..
RBSE Exam News 2020 Today: आज से एग्जाम शुरू, जानें कैसी रही..
बोल्ड ड्रेसेस से लेकर साड़ी तक, 15 सालों में इतना बदल गया कंग..
बिहार: पुल निर्माण का श्रेय लेने के लिए ‘भिड़े’ BJP सांसद और..
Adv: महीने के राशन पर 30% तक की छूट
मणिपुर: संकट में बीजेपी सरकार, कांग्रेस लाएगी अविश्वास प्रस्..
काशी में जगन्नाथ भगवान भी हुए क्वारंटीन, 14 दिनों तक काढ़े का..
जब फैन्स से भर गया था होटल.. रोहित शर्मा को याद आया बेहद खास..
Source link