इंदौर, खबर का सीसीटीवी फुटेज इंदौर में सेंट अरनॉल्ड स्कूल का रिक्शा पलटा, एक बच्चे की मौत 15 साल के बच्चे की हुई हादसे में मौत शराब के नशे में तेज रफ्तार से चला रहा था रिक्शा चालक ऑटोयूरेका हॉस्पिटल में चल रहा था बच्चे का इलाज प्रत्यक्षदर्शियों बोले आये दिन रिक्शा चालक शराब पीकर चलाता है वाहन लापरवाहीपूर्वक बच्चों को स्कूल से करता है लाना ले जाना बच्चों के अभिभावाक और स्कूल की घोर लापरवाही।