बॉलीवुड के इतिहास में कई ऐसी फिल्में हैं, जिन्होंने विवादों को जन्म दिया। लेकिन 1958 में आई फिल्म ‘हावड़ा ब्रिज’ ने एक ऐसा कारनामा किया, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। इस फिल्म में मीनू मुमताज और उनके सगे भाई महमूद ने एक रोमांटिक सीन किया, जिस पर भारी बवाल हुआ।
फिल्म में दोनों ने ‘कोरा रंग सुनारिया कली’ गाने में एक साथ रोमांटिक अंदाज में डांस किया था। जब दर्शकों को पता चला कि दोनों असल जिंदगी में भाई-बहन हैं, तो सड़कों पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। लोगों ने ऐसी कास्टिंग की नैतिकता पर सवाल उठाए और फिल्म को लेकर काफी गुस्सा जाहिर किया।