कीव। इन दिनों यूक्रेन—रूस में जंग चल रही है। यूक्रेन जंग में लड़ने से इनकार करने वाले सैनिक की रूस बेहद क्रूर तरीके से हत्या कर रहा है। हाल ही में यूक्रेन से लौटे वैगनर ग्रुप के एक सैनिक का सिर हथोड़े से फोड़कर उसे मार डाला गया। वह यूक्रेन की तरफ से छोड़े गए 63 रूसी सैनिकों में शामिल था। इसका नाम डिमिट्री याकूशैंको था और वह रूस की तरफ से जंग में शामिल प्राइवेट वैगनर आर्मी का मेंबर था। याकूशैंको पर आरोप थे कि वह जानबूझ कर जंग छोड़ कर यूक्रेन की तरफ भाग गया था। उसने कहा था- जंग के मैदान में लड़ते हुए मुझे महसूस हुआ कि ये लड़ाई मेरी नहीं है। रूस और यूक्रेन ने 4 फरवरी को जंग के दौरान पकड़े गए सैनिकों की अदला-बदली की थी। इस पूरी घटना का वीडियो वैगनर से जुड़े ग्रे जोन नाम के एक टेलीग्राम चैनल ने पोस्ट किया है। वीडियो में दिख रहा है कि याकूशैंको के सिर को टेप के जरिए ईंटों से बांधा गया है और फिर दीवार से चिपकाया है। पीछे खड़े एक व्यक्ति ने उसके सिर पर तीन बार हथोड़े से वार कर दिया और वो मर गया।मरने से पहले याकूशैंकों ने कहा, ‘मैं आज निप्रो में था, तभी मुझे किसी ने सिर पर चोट मारकर घायल कर दिया। इसके ठीक बाद मुझे सीधे इस कैमरे में होश आया है। मुझे बताया गया है कि मुझे मौत की सजा दी जाएगी।’


