सागर, मध्य प्रदेश: सागर जिले के खुरई क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक ही परिवार के चार सदस्यों ने अपने घर में आत्महत्या कर ली। यह घटना क्षेत्र में शोक का विषय बन गई है।
जानकारी के अनुसार, मृतक परिवार में मनोहर लोधी (45), उनकी माँ फूलरानी (70), बेटी शिवानी (18) और बेटा अनिकेत (16) शामिल हैं। ये सभी टीहर गाँव के पास अपने खेत में बने मकान में रह रहे थे। बताया जा रहा है कि मनोहर लोधी की पत्नी कुछ दिन पहले ही अपने मायके गई थीं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई है और सामूहिक आत्महत्या के कारणों की गहनता से जाँच कर रही है। हालाँकि, अभी तक इस वीभत्स कदम के पीछे की कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है। पुलिस टीम सभी पहलुओं से मामले की पड़ताल कर रही है ताकि इस दुखद घटना के पीछे के रहस्य को सुलझाया जा सके।