Thursday, March 27, 2025
HomestatesUttar PradeshSamsung ने लॉन्च किए Galaxy S20, S20+ और S20 Ultra , जानें...

Samsung ने लॉन्च किए Galaxy S20, S20+ और S20 Ultra , जानें कीमत और फीचर्स – Samsung launches galaxy s20 galaxy s20 plus and galaxy s20 ultra price and features ttec

सैमसंग ने Unpacked इवेंट के दौरान अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Galaxy S20 सीरीज लॉन्च कर दिया है. तीन स्मार्टफोन्स हैं – Galaxy S20, Galaxy S20+ और Galaxy S20 Ultra हैं.

Galaxy S20 सीरीज की बिक्री 6 मार्ज से शुरू होगी.

कलर वेरिएंट

Galaxy S20 – कॉस्मिक ग्रे, क्लाउड ब्लू, क्लाउड पिंक

Galaxy S20+ – कॉस्मिक ग्रे, क्लाउड ब्लू, कॉस्मिक ब्लैक

Galaxy S20 Ultra – कॉस्मिक ग्रे, कॉस्मिक ब्लैक

galaxy-s20-s20-plus-s20-ultra-2_021220123156.jpg

Galaxy S20 स्पेसिफिकेशन्स

Galaxy S20 स्मार्टफोन में 6.2 इंच की HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसके लिए कंपनी Infinity O पैनल दिया गया है. ये डिस्प्ले HDR 10+ है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है.

इस स्मार्टफोन में 7nm 64 बिट ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. ये स्मार्टफोन का एक  5G वर्जन भी है. इस डिवाइस 12GB रैम के साथ 128GB मेमोरी दी गई है. हालांकि  LTE वर्जन में 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दी गई है.

Galaxy S20 कैमरा

इस स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. कैमरा सेटअप की बात करें तो 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल दिया गयाहै, इसके साथ सुपर स्पीड डुअल पिक्सल  ऑटो फोकस, ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन दिया गया है. प्राइमरी कैरा 64 मेगापिक्सल का है. यहां फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस भी है.

सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है ये भी Dual Pixel AF है.

Galaxy S20 में 4,000mAh की बैटरी दी गई है. फास्ट चार्जिग सपोर्ट भी है. वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है और इसके साथ भी फास्ट चार्ज ऑप्शन है.

कनेक्टिविटी के लिए Galaxy S20 में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर. इस स्मार्टफोन Android 10 बेस्ड सैमसंग का अपना कस ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.

galaxy-s20-s20_-5g_021220123256.jpg

Galaxy S20 Ultra स्पेसिफिकेशन्स

Galaxy S20 Ultra में 6.9 इंच Quad HD+ डायनैमिक AMOLED 2X Infinity Infinity O डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में की भी डिस्प्ले में HDR 10+ का सपोर्ट दिया गया है. यहां भी आपको 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलेगी.

Galaxy S20 Ultra में फोटॉग्रफी के लिए चार रियर कैमरे दिए गए हैं. सेटअप की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 108 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. तीसरा कैमरा टेलीफोटो है जो 48 मेगापिक्सल का है. चौथा कैमरा डेप्थ विजन है.

Galaxy S20 Ultra में सेल्फी के लिए 40 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है

इस स्मार्टफोन में भी Galaxy S20 वाला ही प्रोसेसर – – तीनों स्मार्टफोन्स में एक ही प्रोसेसर दिए गए हैं.

Galaxy S20 Ultra में 16GB रैम 512GB मेमोरी दी गई है. हालांकि ये सिर्फ 5G वेरिएंट के लिए है. LTE वर्जन में 12GB रैम के साथ 128GB और 256GB मेमोरी के ऑप्शन दिए गए हैं.

Galaxy S20 Ultra में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. यहां भी आपको अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है. इस स्मार्टफोन में Android 10 बेस्ड कस्टम ओएस दिया गया है.

Galaxy S20+ स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच Quad HD+ डायनैमिक AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है. यहां भी Infity O Display यूज किया गया है और ये HDR 10+ सर्टिफाइड है. यहां भी आपको 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है.

फोटॉग्रफी के लिए इस स्मार्टफोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है. चौथे कैमरे के तौर पर डेप्थ विजन दिया गया है.

सेल्फी के लिए Galaxy S20+ में 10 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.

बायोमेट्रिक ऑथेन्टिकेशन के लिए इस स्मार्टफोन अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ फेस अनलॉक का ऑप्शन दिया  गया है.

Galaxy S20+ में 7nm 64 बिट ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. 5G वेरिएंट में 12GB रैम के साथ 512GB की स्टोरेज दी गई है. LTE वेरिएंट में 12GB रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है. ये स्मार्टफोन Android 10 बेस्ड कंपनी के कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

Galaxy S20+ में 4,500mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है.

Galaxy Buds +

इस इवेंट में सैमसंग ने Galaxy Buds+ भी लॉन्च किया है, डिजाइन में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे. इसमें 2 वे स्पीकर्स, 3 माइक्रोफोन्स दिए गए हैं. कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी लाइप 11 घंटे तक की है. Galaxy Buds+ ऐप अब आईफोन के लिए भी उपलब्ध होगा. कंपनी ने स्पॉटिफाई के साथ भी पार्टनर्शिप की है.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k