lifestyle sara ali khan spotted in baby pink colour suit looked sweet
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
1/7
मास्क लगाई सारा अली खान पिंक सूट में दिखीं बेहद प्यारी

अनलॉक शुरू होते ही मुंबई नगरी में स्टार्स अपने प्रॉजेक्ट्स के बचे काम को लेकर बाहर निकलना शुरू कर चुके हैं। इन सितारों में लेटेस्ट नाम सारा अली खान का भी जुड़ा। काम के सिलसिले में बाहर निकलीं सारा एक बार फिर अपनी फेवरिट आउटफिट यानी सूट में नजर आईं। (सभी फोटोज: योगेन शाह)
2/7
सारा का सिंपल कुर्ता

सारा को बेबी पिंक कलर के सूट में स्पॉट किया गया। उनका कुर्ता स्ट्रेट कट डिजाइन का था, जिसमें साइड स्लिट्स नहीं दी गई थीं।
3/7
कुर्ते में थी ये खास डिजाइन

सारा के कुर्ते में ब्रॉड प्लीट्स लुक देने के लिए वेस्ट पोर्शन पर डार्ट्स दिए गए थे। इससे वेस्ट पोर्शन से नीचे की ओर कुर्ता लूज होने पर भी परफेक्ट तरीके से फॉल हो रहा था।
4/7
कलरफुल पैंट्स

इस प्लेन कुर्ते के साथ सारा ने स्ट्रेट कट पैंट्स सिलेक्ट की थीं। इन पर कलरफुल प्रिंट था, जो सारा के स्वीट लुक को परफेक्ट बना रहा था।
5/7
पिंक जूतियां और पर्स

इस कॉटन के सूट के साथ सारा अली खान ने मैचिंग पिंक कलर की जूतियां पहनी थीं। वहीं उन्होंने पर्स भी पिंक ही चुना था।
6/7
हाथों में चूड़ियां और चेहरे पर स्माइल

इस एथनिक लुक के साथ सारा अली खान ने पिंक चूड़ियां भी पहनी थीं, जो उनके कुर्ते से परफेक्टली मैच कर रही थीं। वहीं उन्होंने फेस पर मास्क लगाया था, लेकिन वह भी सारा की स्माइल को छिपा नहीं सका।
7/7
सूट से है खास लगाव

सारा अली खान को कॉटन के सूट काफी ज्यादा पसंद हैं। इसका सबूत इसी बात में दिख जाता है कि प्रमोशनल इवेंट और रेड कार्पेट से इतर उन्हें जहां भी स्पॉट किया जाता है, वहां वह ज्यादातर सूट में ही नजर आती हैं।
Source link


