एक्टर रणवीर सिंह के साथ काम करने वाली सारा अली खान ने तब सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थीं जब वह उन्हीं के जैसे अतरंगे स्टाइल में नजर आई थीं। यही नहीं, सारा को यूं बार-बार उन्हीं के जैसे कपड़े पहनता देख लोगों ने उन पर एक्टर के साइड इफ़ेक्ट होने तक का मजाक उड़ाया था।
Edited By Tripti Sharma | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

बॉलीवुड गलियारे में अपनी सर्टोरिअल चॉइसेज को रिपीट करना कोई नई बात नहीं है। लेकिन हां, इस बात को देखकर तब सबसे ज्यादा हैरानी होती है जब बी-टाउन की हसीनाएं ऐसे कपड़ों को रिपीट करती हुई नजर आती हैं, जिनको लेकर वह पहले ही फैंस की तरफ से निराशाजनक कमेंट्स सुन चुकी हों। ऐसा ही कुछ हमें सैफ अली खान की लाडली सारा अली खान के साथ भी देखने को मिला, जो इंडियन वियर से लेकर वेस्टर्न वियर को इतने ग्रेस के साथ पहनती हैं कि उनकी फैशन चॉइसेस पर सवाल उठाना ही गलत होगा।
अपने स्टाइल से मंत्रमुग्ध करने वाली सारा अली खान ने जब इंडस्ट्री में अपने कदम रखे तो हर कोई उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनके स्टाइल सेंस पर भी बारीकी से अपनी नजर बनाए हुए था। ऐसे में सारा ने हमें तब सबसे ज्यादा हैरान किया जब वह अपने को-एक्टर रणवीर सिंह के साथ सिम्बा के प्रोमशनल इवेंट में नजर आईं। यूं तो ‘सिम्बा’ के हर प्रमोशनल इवेंट में सारा अली खान ने एक से बढ़कर एक लुक्स अपनाए। लेकिन इस दौरान उनके द्वारा पहने गए एक रंग-बिरंगे को-ओर्ड सेट ने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींचा। सारा अली खान ने सौतेली मां करीना कपूर से मिलने के लिए पहना बेहद सस्ता कुर्ता, इतने में आप भी ला सकती हैं घर

रेडियो मिर्ची रेड FM में अपनी नटखट आवाज से लाखों लोगों का दिल धड़काने पहुंची सारा इस दौरान Jaded London के डिज़ाइन किए हुए मल्टी फ्लोरल को-ओर्ड सेट में दिखाई दीं। मल्टी-ह्यू सेपरेट्स क्रॉप टॉप के साथ चौड़े पैंट वाला बेलबॉटम देखने में इतना फनी था कि इस ड्रेस में सारा फैशननिस्टा कम बल्कि रणवीर की स्टूडेंट ज्यादा लगीं। यही नहीं, सारा की यह ड्रेस इतनी अतरंगी किस्म की थी। लोगों ने उनकी तुलना रणवीर सिंह के ड्रेसिंग स्टाइल से कर दी थी।

जैसे ही सारा इस लुक में लोगों के सामने आईं, तो उनकी फोटो पर फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई। कमेंट में एक यूजर ने लिखा, ‘लगता है रणवीर सिंह से कुछ ज्यादा ही इंस्पायर हो गई।’ तो किसी ने कहा, ‘उनके साथ रहने के साइड इफेक्ट्स। खैर, यह तो रही फिल्म के प्रमोशन की बात, वहीं सारा एक बार फिर इस अटायर को अपने भाई और मां अमृता सिंह के साथ पहने हुए दिखाई दीं। हालांकि, इस बार सारा का लुक एकदम डिफरेंट था।
जहां प्रमोशनल इवेंट में सारा नियॉन रंग के सैंडल्स के साथ ड्रमैटिक मेकअप में दिखाई दी थीं, तो वहीं अपने भाई के साथ उन्होंने इस ड्रेस को मिनिमल मेकअप के साथ ड्रेस से मिलता-जुलता बैग और वाइट कलर के स्नीकर्स से स्टाइल किया था। जब सैफ-करीना की शादी में पहने हुए कपड़ों को सारा अली खान ने किया रिपीट

खैर, सारा की इन तस्वीरों को देखकर यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि उन्हें अपने इस अतरंगी ड्रेसिंग स्टाइल से कुछ ज्यादा ही प्यार है। वैसे आपको सारा का यह स्टाइल कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
रेकमेंडेड खबरें
हापुड़ में बच्ची से रेपः प्राइवेट पार्ट डैमेज, चोटों के अनगि..
Gorakhpur News: सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे 7 लाख रु..
मिनी स्कर्ट और टैंक टॉप, कुछ इस अंदाज में नेचर का मजा लेती द..
Covid-19 And Plasma Therapy: उम्मीद पर खरी नहीं उतरी प्लाज्म..
MG Gloster SUV टेस्टिंग के दौरान फिर दिखी, जानें इसकी 5 बड़ी..
करीना कपूर के इससे बुरे कपड़े शायद पहले नहीं दिखे होंगे, फैन..
प्रत्युषा बनर्जी-सुशांत सिंह राजपूत के केस की वो 5 समानताएं,..
Russia Reveals Coronavirus Vaccine Details: कैसे काम करेगी द..
श्रद्धा कपूर की ड्रेस देखकर लोगों को छूटी हंसी, बोले- वाह! क..
Clear Skin के लिए संजीदा शेख लगाती हैं ये सस्ती सी चीज, क्..
Rajasthan crisis live updates : सचिन पायलट ने मांगा राहुल गा..
संजय राउत ने उठाए सवाल- अंकिता लोखंडे ने सुशांत को क्यों छोड..
Live: ED दफ्तर में रिया, पिता इंद्रजीत, भाई शौविक और श्रुति ..
भूषण, तेजपाल के खिलाफ 2009 के अवमानना मामले में और सुनवाई की..
नोएडा में चार चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
Source link


