रीवा में बाइक में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने वाले विक्रेता को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक मॉडिफाइड साइलेंसर बैन हैं। जिनसे तेज ध्वनि प्रदूषण होता है। साथ ही सड़क से निकलने वाले लोगों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसकी पटाखे जैसी तेज आवाज की वजह से हर किसी को परेशानी होती है। इसके बाद भी दुकानदार लगातार मॉडिफाइड साइलेंसर लगा रहा था। जिसकी सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस ने यातायात पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे सिविल लाइन थाना प्रभारी और यातायात सूबेदार ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की।सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हनुमान मंदिर के बगल में रॉयल एसेसरीज दुकान का मालिक हामिद अंसारी मॉडिफाइड साइलेंसर की बिक्री का काम करता है। जैसे ही सूचना मिली मॉडफाइड साइलेंसर लगाते हुए उसे रंगे हाथ पकड़ा गया। जिसके खिलाफ 182 (क) 4 और 182 (क) 3 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। जिसके तहत 1 लाख तक के जुर्माने का प्रावधान है।
बाइट: कमलेश साहू, टीआई सिविल लाइन थाना