नई दिल्ली। कार में दो युवक—युवती बैठकर, मेन रोड के साइड में एक दूसरों के जिस्म से खेल रहे थे। सेक्स की क्रीडा में इतने मग्न की कब एक दूसरे के कपड़े उतर गए, पता ही नहीं चला। इसके बाद वह काम शुरू हो गया, जिसकी कल्पना आप कर रहे होंगे। जी हां, फिर हवस का खेल शुरू हो गया। खेल चरम तक पहुंचने ही वाला था कि उसे किसी की नजर लग गई। वहां तीन लुटेरे आए और कार में सवार युवक युवती को बिना कपड़े बाहर निकाल दिया। कार लूटकर ले जाते इससे पहले लुटेरों ने इंसानियत का परिचय दिया। हवस का खेल खेलने वाले युवाओं को उनके कपड़े लौटा दिये और कार लूटकर ले गए। आपको भले ही लगे कि यह घोर कलयुग है, लेकिन आज भी इंसानियत जिंदा है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा है— बिल्कुल प्रोफेशनल लुटेरे..! किसी भी स्थिति में अपने कर्म से कॉम्प्रोमाइज नही…सिर्फ अपने काम पर फोकस.. ऐसी स्थिति में भी प्रेमी युगल को नही छोड़ा।