पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के मंच का इस्तेमाल एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगलने के लिए किया। शुक्रवार को अपने संबोधन में, शरीफ ने सिंधु जल संधि का मुद्दा उठाया और भारत द्वारा इसे स्थगित करने के फैसले पर आपत्ति जताई।
इसके साथ ही, शरीफ ने भारत-पाक सैन्य संघर्ष का जिक्र करते हुए अप्रत्यक्ष रूप से युद्ध की धमकी भी दी।उन्होंने कश्मीर को लेकर भी भड़काऊ बयान दिया, यह दावा करते हुए कि पाकिस्तान उनके साथ खड़ा है और एक दिन जल्द ही कश्मीर में भारत का अत्याचार रुक जाएगा।