Tuesday, May 21, 2024
HomeNationShahnawaz Hussain Remained Silent On Bihar Political Crisis, Said I Do Not...

Shahnawaz Hussain Remained Silent On Bihar Political Crisis, Said I Do Not Know – बिहार सियासी संकट पर शाहनवाज़ हुसैन रहे खामोश, कहा मुझे जानकारी नहीं है

नई दिल्ली :

बिहार सियासी संकट पर भाजपा नेता और राज्य के उद्योग मंत्री शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि उन्हें इसके बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं है और न ही किसी तरह की सूचना है. बिहार की सियासत पर बोलने से ज्यादा शाहनवाज पत्रकारोों को यही बताते रहे कि उनके उद्योग मंत्री बने रहने की वजह बिहार का “परसेप्शन” बदल गया है. उन्होंने कहा,”मुझे कोई सूचना नहीं मिली है और मैं अभी पटना जा रहा हूं.” शाहनवाज ने कहा कि बतौर उद्योग मंत्री उन्होंने काफी मेहनत की और निवेशकों को बिहार लेकर आए. उन्होंने कहा,”हम परसेप्शन बदलने में लगे हैं…हमने जिम्मेदारी से दिन रात मेहनत करके उद्योग को पटरी पर लाया है…मुझे पूरी उम्मीद है कि उद्योग पटरी पर रहेगा.” 

युवाओं को दिए गए अवसर के बारे में बोलते हुए शाहनवाज़ कहते हैं,”हमने 16000 नौजवानों को 10-10 लाख देने का काम किया है… निवेशक आ रहे हैं..रोजगार के मौके युवाओं को मिलेंगे.”

शाहनवाज बहुत कुरेदने के बावजूद भी बिहार सियासी संकट पर पूरी तरह से खामोश ही रह गए.  

यह भी पढ़ें


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS