राजस्थान के बूंदी में 28 साल के पुत्र ने 52 साल की अपनी सगी माताश्री का किया बालात्कार…महिला पास के गांव में रहने वाले अपने भाई के यहां गई थी. उसके साथ उसका पुत्र भी था,शाम 6 बजे के करीब जब दोनो वापस घर लौट रहे थे तो रास्ते में सुनसान जगह पर पुत्र ने अपनी सगी माताश्री के साथ दुष्कर्म किया. मां ने हाथ जोड़कर काफी गुहार की. मां होने की दुहाई दी, लेकिन पुत्र ने एक नहीं सुनी…पुलिस ने दोनों पुत्र व माता दोनो का मेडिकल कराया,मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायपालिका में पेश किया गया, न्यायपालिका ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया… गौर करने वाली बात यह है कि हर खबर में आरोपी का नाम फौरन लिखने वाली किसी भी हुनूद मीडिया में बलात्कारी का नाम नहीं है…क्यों?