मुंबई: दिवंगत उद्योगपति रतन टाटा के करीबी माने जाने वाले शांतनु नायडू ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में वह एक युवती के साथ दिख रहे हैं, जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वह रिलेशनशिप में हैं। शांतनु ने अपने पोस्ट में इस बात के संकेत दिए हैं।
हालांकि, इन तस्वीरों में युवती का चेहरा साफ नहीं दिख रहा है। ऐसा लग रहा है कि शांतनु ने जानबूझकर उसका चेहरा छिपाया है। युवती विदेशी मूल की प्रतीत होती है, लेकिन उसकी पहचान अभी तक उजागर नहीं हुई है। शांतनु ने इन तस्वीरों के साथ एक कैप्शन भी लिखा है, जो इस बात की पुष्टि करता है कि उनके जीवन में कोई खास है।
शांतनु नायडू रतन टाटा के साथ उनकी कंपनी ‘टाटा ट्रस्ट्स’ में काम करते हैं और उनकी सादगी और विनम्रता के लिए जाने जाते हैं। रतन टाटा के अंतिम दिनों में भी शांतनु उनके साथ परछाई की तरह थे। उनकी दोस्ती और शांतनु के काम की अक्सर तारीफ की जाती रही है।