https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Home Breaking News शिवपुरी में लगी शिवराज की ‘जनता अदालत’, दो अधिकारी सस्पेंड

शिवपुरी में लगी शिवराज की ‘जनता अदालत’, दो अधिकारी सस्पेंड

0
शिवपुरी में लगी शिवराज की ‘जनता अदालत’, दो अधिकारी सस्पेंड

शिवराज ने अफसरों को मंच पर बुलाकर लिया हिसाब, कहा-अब सरकार भोपाल नहीं चौपाल से चलेगी

भोपाल, ब्यूरो। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान इन दिनों एक्शन में हैं। वो जहां अधिकारियों को मंच से सस्पेंड कर रहे हैं तो अच्छा काम करने वालों का सम्मान भी कर रहे हैं। शिवपुरी में आयोजित ‘मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान’ कार्यक्रम में शिवराज का जुदा अंदाज देखने को मिला, शिवराज ने मंच पर ‘जनता अदालत’ लगाकर अधिकारियों को एक-एक कर बुलाया और उनसे काम का फीडबैक लेते हुए डेडलाइन में खत्म करने के निर्देश भी दिए।
मंच पर ‘जनता अदालत’
सीएम शिवराज ने कहा कि ‘मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है, जनता मेरी भगवान और मैं उसका पुजारी हूं’। शिवराज ने कहा कि सरकार अब भोपाल से नहीं सरकार चौपाल से चलेगी। उन्होंने झांसी रोड की हालत पर नाराजगी जताते हुए पूछा कि ये कब तक ठीक हो जाएगी, इस पर पीडब्ल्यूडी अधिकारी ने अगले महीने तक ठीक होने की बात कही। वहीं उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारी को मंच पर बुलाकर विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी ली।
आज दो अधिकारियों को किया सस्पेंड
शिवराज ने नायक के अंदाज में मंच से शिवपुरी नगरपालिका सीएमओ शैलेष अवस्थी और पिछोर के आपूर्ति अधिकारी नरेश मांझी को सस्पेंड किया। दोनों के खिलाफ उन्हें शिकायतें मिली थीं। शिवराज ने कहा- ‘ये कमलनाथ की सरकार नहीं है, मैं न खाऊंगा, न खाने देंगे’। वहीं सीएम शिवराज ने अच्छा काम करने वाले अधिकारियों को मंच पर बुलाकर सम्मानित भी किया। सीएम ने कहा कि मुझे कहते हुए खुशी है कि इस जिले में अधिकारी उमराव सिंह मरावी ने ग्रामीण विकास में बेहतर काम किया है, मैं इनको बधाई देता हूँ। खेल अधिकारी केके खरे भी अच्छा काम कर रहे हैं, मैं इनको सम्मानित करता हूँ।

शिवपुरी बनेगा नगर निगम
शिवपुरी में सीएम शिवराज ने ₹135.53 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने शिवपुरी को नगर निगम बनाने की घोषणा भी की, शिवराज ने कहा कि जल्द ही इसकी प्रक्रिया शुरू की जाएगी, साथ ही सीएम शिवराज ने लोगों से स्वच्छता का संकल्प लेते हुए कहा कि शहर को स्वच्छता में नंबर बनाए। शिवराज ने कहा ‘’कूनो बांध बनाने की औपचारिकताएं जल्द पूरी की जाएंगी। शिवपुरी के अलावा मैं ग्वालियर, दतिया, गुना, अशोकनगर की जनता से कहना चाहता हूं कि सभी जिलों में विकास के काम तेजी से हों, हम इसका प्रयास करेंगे।’’

उद्बोधन के मुख्य बिन्दु:

  • शिवपुरी एक ऐतिहासिक और अद्भुत नगरी तो है ही, यह भगवान शिव की नगरी भी है और अब यहाँ शिवपुरी में टाइगर भी आने वाले हैं।
  • शिवपुरी में बनने वाली गुजिया, चुकरा का कलाकंद, बेड़ईं-सब्जी, डाल-बाटी और चूरमा, प्रेम स्वीट की काजू कतली भी अद्भुत है।
  • मैं विश्वास दिलाता हूँ कि शिवपुरी के विकास में हम कसर नहीं छोड़ेंगे।
  • आज सीएम जनसेवा का कार्यक्रम है। आज ग्वालियर, दतिया, गुना, अशोकनगर के लोग भी हमसे जुड़े हैं।
  • हमने प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन 17 सितंबर से यह अभियान चलाया था, इसमें अब तक 1,13,000 लोगों को स्वीकृति पत्र दिए जा रहे हैं।
  • मैं आप सभी को बधाई देता हूँ, आज से सभी योजना के पात्र हितग्राहियों को लाभ मिलेगा।
  • ये जनता की सरकार है। लोकतंत्र में कर्मचारी और अधिकारी के आप चक्कर न लगाएँ, इसके लिए हमने वॉर्ड और पंचायत में ही शिविर लगाए।
  • मैं ग्वालियर संभाग के सात जिलों के सात लाख हितग्राहियों को बधाई देता हूँ।
  • लोकतंत्र जनता का, जनता के लिए और जनता के द्वारा शासन होता है।
  • हम सभी की ड्यूटी है कि जनता की सेवा करें। अच्छे अधिकारियों और कर्मचारियों को मैंने सराहा है।
  • शिवपुरी में कुछ गड़बड़ हुई हैं, जिसकी जानकारी मिली है मुझे। मैं शिवपुरी के सीएमओ को सस्पेंड करता हूँ।
  • कांग्रेसी तो आजकल मेरी आलोचना करते हैं कि मैं मंच से भ्रष्ट अधिकारियों को सस्पेंड करता हूँ। हम पैसा भेजते हैं जिससे जनता की बेहतरी हो, लेकिन इसे कोई हजम कर जाए, ये हम सहन नहीं करेंगे।
  • राशन के बारे में मुझे पिछोर में शिकायत मिली है। एक अधिकारी राशन गप्प कर जाता है। मैं उसे सस्पेंड करता हूँ। गरीबों का राशन कोई खा जाए, उसे मामा नहीं छोड़ेगा।
  • ये जनता का राज है, हम मिलकर काम करने का संकल्प लें।
  • 6 अप्रैल से भाजपा के स्थापना दिवस से फिर से यह अभियान चलेगा।
  • गरीब और किसान और आम इंसान परेशान नहीं होगा।
  • इस सरकार का एक ही लक्ष्य है, कैसे हम जनता को बेहतर से बेहतर सुविधा दे सकें।
  • आज अनेक मांग विकास की आई हैं। एयरपोर्ट से झांसी रोड तक की सड़क को ठीक करने की मांग है, यह रोड जनवरी तक ठीक हो जाएगी।
  • सनघटा डैम के काम में फॉरेस्ट क्लियरेन्स के कारण देर हुई है, इसका काम तेजी से किया जाएगा।
  • हम सब मिलकर अच्छा शिवपुरी बनाएँ यह हमारी ड्यूटी है।
  • विकास के लिए कूनो डैम बनना चाहिए। इसे बनाने के लिए सभी औपचारिकताएँ कर ली जाएंगी।
  • आज मैं अपने सभी बच्चों को आश्वस्त करता हूँ, अगली 15 अगस्त तक एक लाख सरकारी पदों पर भर्ती हो जाएगी।
  • बच्चों की जिंदगी में हम अंधेरा नहीं रहने देंगे। 12वीं में 75% अंक लाने पर आपको लैपटॉप मिलेगा।
  • मुझे कहते हुए खुशी है कि इस जिले में अधिकारी उमराव सिंह मरावी ने ग्रामीण विकास में बेहतर काम किया है, मैं इनको बधाई देता हूँ। खेल अधिकारी केके खरे भी अच्छा काम कर रहे हैं, मैं इनको सम्मानित करता हूँ।
  • समय आ गया है कि शिवपुरी को नगर निगम बना दिया जाए। शिवपुरी को नगर निगम बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी।
  • मैं शिवपुरी में सड़कों के लिए साढ़े आठ करोड़ रुपये स्वीकृत करता हूँ।
  • शिवपुरी कैसे आगे बढ़े, इसके लिये हरसंभव प्रयास करेंगे।
  • मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि स्वच्छता में शिवपुरी को नंबर एक बनाएँ। आइए हमारे शिवपुरी को विकास का उदाहरण बनाएंगे और गड़बड़ भी नहीं होने देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang

slot gacor

slot pusatwin

slot depo 10k

slot bet 200

pusatwin slot

slot thailand

slot bet 100

slot bet kecil

slot depo 10k

slot depo 10k

spaceman slot

slot777

slot depo 10k slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online slot server jepang scatter hitam slot88