नई दिल्ली, [13 जुलाई, 2025] – भारत के रक्षा क्षेत्र को ब्राजील से एक बड़ा झटका लगा है. ब्राजीलियन मीडिया ‘द रियो टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, ब्राजील ने भारत की ‘आकाश’ मिसाइल प्रणाली की खरीद को लेकर चल रही बातचीत रोक दी है.
बताया जा रहा है कि ब्राजील ने ‘आकाश’ मिसाइल को हाई-स्पीड और लो-एल्टीट्यूड लक्ष्यों के लिए कम उपयुक्त पाया है. अब ब्राजील की नजर यूरोपीय कंपनी MBDA की EMADS प्रणाली पर है और वह इसे खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है. यह डील करीब 1 अरब डॉलर (लगभग 8,350 करोड़ रुपये) की हो सकती है.