चंपारण, बिहार: बिहार के चंपारण जिले से एक बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां के मझौलिया प्रखंड के मोहच्छी बनकटवा गांव में एक 1 साल के बच्चे ने कोबरा सांप को काट लिया, जिससे सांप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्चा फिलहाल पूरी तरह स्वस्थ है।
जानकारी के अनुसार, गोविंद कुमार नाम का यह बच्चा अपने घर में खेल रहा था। उसी दौरान उसे एक कोबरा सांप दिखाई दिया। बच्चे ने उसे खिलौना समझकर पकड़ लिया और अपने नन्हे दांतों से काट दिया। बच्चे की दादी, मातेश्वरी देवी, ने जब यह नजारा देखा तो वह दंग रह गईं और बच्चे को बचाने दौड़ीं। तब तक गोविंद सांप को कई जगह से चबा चुका था और सांप की मौत हो चुकी थी, यहाँ तक कि वह दो टुकड़ों में बंट गया था।
सांप को काटने के बाद बच्चा अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। इसके बाद परिजन उसे आनन-फानन में नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेतिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, बच्चा अब पूरी तरह स्वस्थ है। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।