लुक्स को लेकर बोल्ड एक्पेरिमेंट करने वालों में से एक श्रुति हासन भी हैं। हालांकि, हर बार उनका यह एक्सपेरिमेंट सफल हो ऐसा जरूरी नहीं है। ऐसा उनके लेटेस्ट रेड कार्पेट लुक को देखकर भी साफ पता चल रहा है।
Published By Akshara Upadhyay | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

ऐक्ट्रेस श्रुति हासन उन अदाकाराओं में से एक हैं जो अपने लुक से साथ एक्सपेरिमेंट करने से हिचकिचाती नहीं हैं। इस बार जब वह एक अवॉर्ड शो में शिरकत करने पहुंचीं तो यहां भी उनका हटकर लुक देखने को मिला। श्रुति ने वाइट शॉर्ट ड्रेस पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने ऐसा मेकअप किया था कि ऐश्वर्या राय के 2016 के उस लुक की याद आ गई जिसका लोगों ने काफी मजाक उड़ाया था।
अगर आपको अभी तक समझ नहीं आया हो कि हम किस लुक की बात कर रहे हैं, तो हम आपकी मुश्किल आसान कर देते हैं। दरअसल, श्रुति की लिपस्टिक देख ऐश्वर्या राय के कान फिल्म फेस्टिवल के उस लुक की यादें ताजा हो गईं, जिसमें वह पर्पल लिपस्टिक लगाकर रेड कार्पेट पर पहुंची थीं।
ऐश्वर्या के इस लुक की आ गई याद
ऐश्वर्या का खूबसूरत वाइट गाउन के साथ पर्पल लिपस्टिक लगाना लोगों की समझ से परे रहा था और इस चक्कर में ऐक्ट्रेस का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ा। लोगों ने न जाने कितने तरह के मीम्स बनाकर वायरल कर दिए थे। फैशन क्रिटिक्स ने भी ऐश्वर्या के इस लुक को कंप्लीट फेलियर बताया था।
श्रुति को देख आई ऐश्वर्या के इस लुक की याद
वहीं श्रुति हासन का लुक भी कुछ ऐसा रहा जो कुछ खास इंप्रेस नहीं कर पाया। ड्रेस तो यकीनन काफी अच्छी और स्टाइलिश थी, लेकिन इसके साथ किया गया मेकअप उन्हें खूबसूरत दिखाने की जगह अजीब लुक दे रहा था।
डार्क पर्पल लिपस्टिक के साथ सिल्वर ऐंड पिंक कॉम्बिनेशन का आईशैडो, ओवर हाईलाइट की गईं चीकबोन्स और स्किन पर अलग सी मोटी परत की तरह दिखता उनका फाउंडेशन, श्रुति के लुक को पूरी तरह से खराब करता दिखा। यह लुक गॉथिक मेकअप की कैटगरी में भी रख दें तो भी इसको जस्टिफाई नहीं किया जा सकेगा। ऊपर से मेकअप के बावजूद श्रुति की आंखों पर दिख रही सूजन और थकान उन्हें बूढ़ा लुक दे रहा था।
कुलमिलाकर रेड कार्पेट के लिहाज से इस बार श्रुति हासन का ड्रेस सिलेक्शन तो ओके रहा लेकिन मेकअप गलत होने के कारण पूरा लुक काफी अजीब हो गया।
जब एक ही अवॉर्ड शो में पहुंचीं दीपिका-अनुष्का और कटरीना, ऐसा रहा हसीनाओं का दिलकश अंदाज
रेकमेंडेड खबरें
विराट और अनुष्का ने प्रेम वत्स की ‘डिजिट’ में किया 2.2 करोड़..
GATE Answer Key 2020: आपत्ति दर्ज कराने का लिंक ऐक्टिवेट, पढ..
HSSC Admit Card 11/2019 जारी, ये रहा डाउनलोड का डायरेक्ट लिं..
Rajasthan Patwari Last Date 2020: आज पटवारी पदों पर आवेदन का..
IGNOU TEE Result Dec 2019: दिसंबर परीक्षा का रिजल्ट आज संभव,..
मुंबई के मेट्रो स्टेशन्स पर मिलेंगी स्पा, सलून जैसी सुविधाएं..
जब एक ही अवॉर्ड शो में पहुंचीं दीपिका-अनुष्का और कटरीना, ऐसा..
सैमसंग Galaxy Buds+ की भारत में कीमत की ऐलान, 6 मार्च से डिल..
यूपी राजभवन में बनेगा पंचतंत्र वन, बच्चे सीखेंगे कहानियों के..
अपनी पत्नी के साथ वेब सीरीज में दिखेंगे युवराज सिंह
दाऊद इब्राहिम के गुर्गे छोटा शकील का दावा, अजमल कसाब को मारन..
नवग्रह मेले में जमकर थिरके गोविंदा, अंगना में बाबा दुआरे पे..
शेफाली जरीवाला के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, तैयारियां शुर..
कोयंबटूर बस ड्राइवरों को निर्देश, बगल की सीट में बैठी महिलाओ..
Source link