कांकेर कोतवाली के सब इंस्पेक्टर ने दोस्तों के साथ किया नाबालिग से गैंगरेप
कांकेर कोतवाली के सब इंस्पेक्टर ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर नाबालिग के साथ गैंगरेप किया. शर्मसार कर देने वाली यह घटना होली के दिन की है. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों दरिंदे पीडि़ता को बेहोशी की हालत में छोड़ फरार हो गए थे.
कांकेर कोतवाली में पदस्थ एसआई किशोर तिवारी पर अपने 2 साथियों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगा है. पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में एसआई के दोनों साथियों विकास हिरदानी और मनोज सिंह ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने एक अन्य महिला सहयोगी को भी गिरफ्तार किया है. एसआई किशोर तिवारी पुलिस की पकड़ से बाहर है. इस मामले ने पुलिस विभाग पर प्रश्न चिंह लगा दिया है. पुलिस अधिकारी गंभीरता से इसकी जांच में जुट गए हैं.
देरी से दर्ज की गैंगरेप की एफआईआर
आपको बता दें पीडि़ता ने सप्ताह भर बाद एफआईआर दर्ज कराई है. इसके पीछे आरोपियों का उसे जान से मारने की धमकी देना बताया है. पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. महिला को वारदात में सहयोग कर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद 4 अप्रैल को देर रात तक आरोपी विकास हिरदानी, मनोज सिंह ठाकुर और महिला को गिरफ्तार कर भेज दिया. एडिशनल एसपी गोरखनाथ बघेल ने फरार आरोपी एसआई किशोर तिवारी को लेकर कहा कि आरोपी की सघन तलाशी जारी है. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


