VIDEO: रिटायर्ड ब्रिगेडियर सौरभ सिंह शेखावत ने अपनी मां डॉ. श्रद्धा चौहान का 80वां जन्मदिन बेहद खास और अनोखे अंदाज में मनाया. स्काईडाइविंग इंस्ट्रक्टर सौरभ ने अपनी मां के जन्मदिन पर उनके एक अनूठे सपने को पूरा किया और उन्हें 10,000 फीट की ऊंचाई से स्काईडाइव कराया.
इस रोमांचक अनुभव के साथ, डॉ. श्रद्धा चौहान ने भारत में स्काईडाइव करने वाली सबसे उम्रदराज भारतीय का नया रिकॉर्ड बना लिया है. उन्होंने इस अनुभव के बाद कहा कि उन्हें अपने बेटे पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है.